black tomato cultivation: काला टमाटर चमकाएगा गरीब किसानो की किस्मत देखे प्रक्रिया
काला टमाटर चमकाएगा गरीब किसानो की किस्मत

black tomato cultivation: काला टमाटर चमकाएगा गरीब किसानो की किस्मत देखे प्रक्रिया काले टमाटर में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते है जिस वजह से इसकी मांग भारत समेत पूरी दुनिया में अब तेजी से बढ़ी हुई है। भारतीय किसान अपने खेतों में कैसे लगा अच्छी कमाई कर सकते है,इस बारे में हम आपको बताते है तो बने रहिये अंत तक-
black tomato cultivation: काला टमाटर चमकाएगा गरीब किसानो की किस्मत देखे प्रक्रिया

black tomato cultivation की पूरी जानकारी
Black Tamato Farming में कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते है। काले टमाटर 90 से 110 दिनों के अंदर टमाटर तैयार हो जाते है। और काले टमाटर पकने के पहले भी काले होतें और पकने के बाद भी काले ही रहते हैं। और आपको बता दे की काले टमाटर बाहर से काले पर अंदर से लाल होते हैं इनके बीज भी लाल टमाटर की तरह ही होते हैं। काले टमाटर को लाल टमाटर के मुकाबले लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं।इसके काले रंग और कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण गुण होने कारण मार्केट में इसकी कीमत लाल टमाटर के मुकाबले ज्यादा होती है।और इसमें औषधीय गुण भी लाल टमाटर के मुकाबले ज्यादा पाए जाते हैं।
black tomato cultivation: काला टमाटर चमकाएगा गरीब किसानो की किस्मत देखे प्रक्रिया
black tomato cultivation हेतु जरुरी मिटटी
Black Tamato Farming के लिए गर्म जलवायु सबसे ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है।इसकी खेती के लिए मिट्टी का पीएच लेवल 6 से 7 के बीच होना चाहिए।उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में काले टमाटर की खेती आसानी से की जा सकती है। कहा जाता है कि इस टमाटर में नॉर्मल टमाटर के मुकाबले ज्यादा विटामिन सी होता है और इसके सेवन से कई तरह की बीमारियो से भी निजात मिलती हैं। और किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि काले टमाटर की बाजार में कीमत लाल टमाटर से कहीं ज्यादा है और इसकी मांग भी आजकल तेजी से बढ़ रही है।और लाल टमाटर की खेती के तरह ही काले टमाटर की खेती की जाती है।
black tomato cultivation: काला टमाटर चमकाएगा गरीब किसानो की किस्मत देखे प्रक्रिया
Black Tamato Farming हेतु कमाई
यदि हम काले टमाटर की खेती से मुनाफे की बात की जाये तो इसकी खेती में पूरा खर्चा निकालकर प्रति हेक्टेयर 5- 6 लाख की कमाई कर सकते है।काले टमाटर की पैकिंग और ब्रांडिंग के जरिए मुनाफा और बढ़ जाता है।ज्यादा मुनाफ़ा कमाने के लिए आप इसे बड़े शहरों में बिक्री के लिए भेज सकते है।जिससे की आपकी बहुत कमाई होगी।



