कृषि समाचार
Black Pepper Farming: किसानो के लिए मुनाफे का सौदा बनी काली मिर्च की खेती
किसानो के लिए मुनाफे का सौदा बनी काली मिर्च की खेती

Black Pepper Farming: किसानो के लिए मुनाफे का सौदा बनी काली मिर्च की खेती आइये आज हम आपको बताते है काली मिर्च की खेती किस प्रकार की जाती है तो बने रहिये अंत तक बताते है डिटेल में-
Black Pepper Farming: किसानो के लिए मुनाफे का सौदा बनी काली मिर्च की खेती
Read Also: हंड्रेड की स्पीड से आया Hero का जबरदस्त स्कूटर जिसमे क़्वालिटी और फीचर्स मिलेंगे फाडू
- भारत में उत्पादित कुल काली मिर्च में से 98 प्रतिशत का उत्पादन अकेले केरल राज्य में किया जाता है.इसके बाद कर्नाटक और तमिलनाडु का स्थान है.आपको बता दे की नारियल पान के पेड़ों पर काली मिर्च उगाई जा सकती है.घरेलू मांग को पूरा करने के लिए कुछ काली मिर्च को बाजार में बेचने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। तो आप भी काली मिर्च की खेती कर अच्छी कमाई कर सकते है।
- काली मिर्च की खेती के लिए गर्म,आर्द्र फसल तेज गर्मी या बहुत ठंडे मौसम में नहीं उगाई जा सकती है.इसके लिए हवा में नमी जितनी अधिक होगी, इस बेल की वृद्धि उतनी ही अच्छी होगी। आपको बता दे की जलवायु जिसमें नारियल और सुपारी जैसे फलों के पेड़ उगाए जाते हैं या बढ़ सकते हैं.यहां काली मिर्च आसानी से उगाई जा सकती है.अन्य मसाला फसलों की तरह इस फसल को भी छाया की आवश्यकता होती है। इस तरह के तापमान में आप काली मिर्च की खेती आसानी से कर सकते है।
- काली मिर्च की Peyur-1 से Peyur-4 की नई किस्में केरल राज्य में Peyur Miri Research Centre द्वारा विकसित और किस्म तैयार की गई हैं. और इसके साथ ही, शुभंकर, श्रीकारा, पंचमी और पूर्णिमा किस्मों को राष्ट्रीय मसाला फसल अनुसंधान केंद्र, कालीकट से विकसित और प्रचारित किया गया है. तो आप भी इस किस्म की काली मिर्च से खेती कर सकते है।