Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

BJP Leader Surendra Kevat Shot Dead: भाजपा दिग्गज नेता की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बाइक सवारों ने सीने में दागी चार गोलियां…

BJP Leader Surendra Kevat Shot Dead विधानसभा चुनाव से पहले हाईप्रोफाइल लोगों की हत्या का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद से लगातार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों दिन दहाड़े गोली मारे जाने की खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में आज बाइक सवार युवकों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी। सुरेंद्र केवट की हत्या की खबर से पूरे सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि बीते कुछ दिनों में पटना में गोली मारने की दूसरी सबसे बड़ी घटना है। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

BJP Leader Surendra Kevat Shot Dead मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र केवट अपने खेत में मिट्टी डलवाने का काम करवा रहे थे। शनिवार को वो अपने खेत पर ही थे। देर रात काम निपटने के बाद सुरेंद्र घर लौटने से पहले गांव से बाहर बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के किनारे स्थित अपने खेत में लगे केबिन पर मोटर बंद करने गए थे। घर आने के लिए जैसे ही वह अपनी बाइक पर सवार हो रहे थे, तभी एक मोटर साइकिल से दो बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सुरेंद्र केवट को 4 गोलियां मारने के बाद अपराधी पुनपुन की ओर फरार हो गए।

 

बता दें कि सुरेंद्र केवट बीजेपी किसान मोर्चा के पुनपुन प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष पद पर रह चुके थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में पटना एम्स पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हत्या की खबर मिलते ही फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल रविदास और पूर्व मंत्री श्याम रजक एम्स पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

 

Read More: Tiruvallur Railway Station Fire Video: डीजल से भरी मालगाड़ी में भीषण आग; आसमान में छाया धुएं का गुबार, कई ट्रेनें रद्द…

 

गौरतलब है कि पटना में बीते कुछ दिनों में हुई ये कोई पहली हत्या नहीं है। सुरेंद्र केवट से पहले राज्य के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोपाल खेमका को उनके घर के बाहर ही गोली मारी गई थी। बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं सिर्फ पटना तक ही सीमित नहीं है। पटना के अलावा सीतामढ़ी, गया, नवादा, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में बीते कुछ दिनों में सेरआम गोली मारने की कई घटनाएं सामने आई हैं। राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

 

वहीं, इस मामले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि और अब पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या!क्या कहे किससे कहे? NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकारने वाला नहीं? CM के स्वास्थ्य का सबको पता है लेकिन BJP के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे है? भ्रष्ट भूंजा-DK पार्टी का कोई बयान नहीं?

सुरेंद्र केवट की हत्या” कब और कहां हुई?

सुरेंद्र केवट की हत्या पटना जिले के बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे-78 के पास उनके खेत में 13 जुलाई की रात को हुई।

सुरेंद्र केवट की हत्या” के पीछे किसका हाथ है?

अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन घटना के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

सुरेंद्र केवट की हत्या” के समय वह क्या कर रहे थे?

वह अपने खेत में लगे केबिन पर मोटर बंद करने गए थे और घर लौटने ही वाले थे, तभी बदमाशों ने हमला कर दिया।

क्या “सुरेंद्र केवट की हत्या” पहली हाई-प्रोफाइल हत्या है हाल के दिनों में?

नहीं, इससे पहले भी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या की जा चुकी है। राज्य में कई अन्य गोलीकांड भी हुए हैं।

सुरेंद्र केवट की हत्या” पर विपक्ष का क्या रुख है?

तेजस्वी यादव सहित विपक्षी नेताओं ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों की भूमिका पर भी कटाक्ष किया है।

Related Articles

Back to top button