मनोरंजन

Birthday Special: इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल हैं अमिताभ बच्चन और जया बच्चन, ऐसे हुई थी लव स्टोरी की शुरुआत

Birthday Special: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी शानदार एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। आपको बता दें कि आज जया बच्चन अपना 73 वां जन्मदिन (Jaya Bachchan) मना रही हैं। आइए आज जया बच्चन के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें:

आज जया बच्चन (Jaya Bachchan)और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते हैं। कई दशकों से एक दूसरे का साथ निभा रहे हैं। हालांकि इन दिग्गज कलाकारों की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है। गौरतलब है कि जया बच्चन ने हिंदी फिल्मों का सफर साल 1971 में किया था। इसके 1 साल बाद ही वो एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन (Amitabh And Jaya Bachchan First Movie) के साथ फिल्म ‘बंसी बिरजू’ साइन की थी। ऐसा कहा जाता है कि इनके प्यार की शुरूआत तभी हो गई थी।

Amitabh And Jaya Bachchan Wedding

कुछ मीडिया खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि फिल्‍म ‘जंजीर’ के हिट होने की खुशी अमिताभ और जया लंदन जा कर सेलिब्रेट करना चाहते थे। हालांकि उस समय किसी को कानो कान खबर नहीं थी कि जया और अमिताभ एक दूसरे को पसंद करते हैं। जब यह बात हरिवंश राय बच्‍चन को पता चली तो वो आमिताभ से बोलें कि लंदन जाना है तो पहले इस लड़की से शादी करलो। बेहद सादे समारोह में दूसरे ही दिन 3 जून, 1973 को अमिताभ और जया (Amitabh And Jaya Bachchan Wedding) की शादी हो गई। शादी के अगले ही दिन जया और अमिताभ लंदन घूमने चले गए।

दोनों सुपरस्टार्स ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। जिसमें शोले, सिलसिला, कभी खुशी कभी गम, अभिमान जैसी फिल्में शामिल हैं। आपको बता दें कि एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ जया बच्चन एक अच्छी स्क्रिप्ट राइटर भी हैं। साल 1988 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ की कहानी जया ने ही लिखी थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

Related Articles

Back to top button