Bird Hit: देहरादून जा रहा इंडिगो विमान हुआ ‘बर्ड हिट’ का शिकार, बाल-बाल बचे 186 यात्री,

Bird Hit इंडिगो एयरलाइन्स के विमान के साथ एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई है। जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइन्स का एक विमान पक्षी से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस विमान ने मुंबई से उड़ान भरी थी और उत्तराखंड के ऋषिकेश में हादसे का शिकार हुआ है। अधिकारियों की ओर से अब तक दी गई जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं।
कैसे हुआ हादसा?
Bird Hitअधिकारियों की ओर से अब तक दी गई जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइन्स का विमान मुंबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था। उत्तराखंड के देहरादून में ऋषिकेश के पास जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के रनवे पर विमान एक पक्षी से टकरा गया और क्षतिग्रस्त हो गया। विमान जिस वक्त हादसे का शिकार हुआ उस वक्त इसमें 186 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं



