Birch Goa Fire: नाइट क्लब में आग लगने से 23 लोगों की दर्दनाक मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा?

Birch Goa Fire गोवा के उत्तरी इलाके में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में आग लग गई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हुई है। जान गंवाने वालों में तीन-चार पर्यटक शामिल हैं। इसके अलावा होटल में काम करने वाले लोगों की मौत हुई है। यहां काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की मानें तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता था। हालांकि, लोगों की भीड़ जुटने से पहले ही घटना हो गई। इस वजह से ज्यादा टूरिस्ट हादसे का शिकार नहीं हुए।
हादसा रात 11-12 बजे के बीच हुआ और इस समय क्लब में ज्यादा भीड़ नहीं थी। अगले 1-2 घंटे में भीड़ बढ़ने वाली थी। भीड़ होने पर हादसा और भयावह हो सकता था, ज्यादा टूरिस्ट हादसे का शिकार हो सकते थे।
स्थानीय लोगों ने क्या कहा?
बिर्च के सिक्योरिटी गार्ड संजय कुमार गुप्ता ने कहा, “यह घटना रात 11 बजे से 12 बजे के बीच हुई। अचानक आग लग गई। मैं गेट पर था। यहां एक डीजे, डांसर आने वाले थे और बहुत भीड़ होने वाली थी।” जिस रेस्टोरेंट में आग लगी थी, उसके पास मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड ने कहा, “हमने एक जोरदार धमाका सुना। हमें बाद में पता चला कि आग सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी थी।” गोवा के स्थानीय निवासी ने बताया, “जब मैं घर जा रहा था, तो मैंने एक धमाका सुना। बाद में हमने देखा कि एम्बुलेंस मौके पर आ रही थीं। जब हम उस जगह पर पहुंचे, तो हमने देखा कि घटना पहले ही हो चुकी थी।
Read more Rashifal 2025: आज इन राशि वालों को करियर-कारोबार में मिल सकती है सफलता, पढ़े 12राशियों का राशिफल
पीएम ने मुआवजे का ऐलान किया
Birch Goa Fireइस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। इस हादसे को लेकर गोवा पुलिस ने बताया कि नॉर्थ गोवा के अरपोरा में रोमियो लेन के पास बर्च में भीषण आग लग गई, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 4 टूरिस्ट और 14 क्लब के स्टाफ मेंबर हैं। सात लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट जांच कर रहे हैं। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ज्यादातर मौतें धुएं की वजह से दम घुटने से हुई हैं।



