Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर ट्रेन एक्सीडेंट में मृतकों की संख्या 11 पहुंची; 20 घायल, डिप्टी सीएम अरुण साव करेंगे पीड़ितों से मुलाकात

Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। इस हादसे में मेमू ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई। यह हादसा लालखदान स्टेशन के पास हुआ, जहां एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई। इस हादसे में शुरुआत में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई थी, लेकिन देखते ही देखते ये आंकड़ा बढ़ गया और मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। वहीं इस ट्रेन हादसे में 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हे इलाज के लिए बिलासपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
पीड़ितों से मुलाकात करेंगे डिप्टी सीएम साव
वहीं, इस रेल हादसे के बाद पूरे प्रदेश में शोक का माहौल है। इसी बीच खबर सामने आई है कि, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज बिलासपुर का दौरा करेंगे। डिप्टी सीएम साव अस्पताल में पहुंचकर घायलों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही डिप्टी सीएम साव रेल हादसे से जुड़ी जानकारी अधिकारीयों से लेंगे।
सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान
Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर रेल हादसा में प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि इस हादसे में मृतक के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक मदद मिलेगी। घायलों को ₹50 हज़ार की सहायता राशि दी जाएगी।
हटाए गए दुर्घटनाग्रस्त कोच
जानकारी सामने आई ही कि, बुधवार सुबह राहत टीमों ने दुर्घटनाग्रस्त पैसेंजर कोच को क्रेन की मदद से ट्रैक से हटा लिया है। कोच को साइड में कर अपलाइन को क्लियर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, मालगाड़ी के क्षतिग्रस्त वैगन को भी हटा दिया गया, ताकि रेल यातायात जल्द बहाल किया जा सके।
मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख की सहायता राशि : रेल प्रशासन
Bilaspur Train Accident Update: गौरतलब है कि आज बिलासपुर स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के टकराव की एक अप्रत्याशित घटना हुई है । दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए रेलवे की तरफ से भी निम्न अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है । मृतकों (casualties) के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी ।
रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं । वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है । रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है ।
CRS स्तर पर होगी जांच
इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety – CRS) स्तर पर कराई जाएगी, ताकि कारणों की समुचित जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें । यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं :—
आपातकालीन संपर्क:
• बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
• चांपा – 8085956528
• रायगढ़ – 9752485600
• पेंड्रा रोड – 8294730162
• कोरबा – 7869953330
• उसलापुर – 7777857338
Bilaspur Train Accident Update: यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । रेल प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए है और समुचित राहत, बचाव एवं सहायता सुनिश्चित कर रहा



