Bilaspur News: नृत्य, संगीत “अमृत ध्वनि 2024” प्रतियोगिता में श्रेशा सुदन ने लाई प्रथम स्थान
Bilaspur News: बिलासपुर में 27 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित नृत्य, संगीत “अमृत ध्वनि 2024″ प्रतियोगिता में खैरपुर गांव के उपसरपंच चंदा गुप्ता एवं रिपुसूदन यादव जी की पुत्री ” *श्रेशा सुदन* ने कत्थक नृत्य श्रेणी में ऑल इंडिया कत्थक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे गाँव, क्षेत्र , जिले को प्रदेश तथा देश के स्तर पर गौरवान्वित किया।
इस कार्यक्रम ने उभरती प्रतिभाओं को चमकने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया।
Read more: CG Electricity Rate: छत्तीसगढ़ में बढ़ सकती है बिजली की दरें
असाधारण प्रदर्शनों की श्रृंखला के बीच, एक कलाकार सबसे अलग रहा
Bilaspur News उनके 9 मिनट के कथक प्रदर्शन में लयबद्ध ‘शिव पंचाक्षर’ शामिल था और मंत्रमुग्ध कर देने वाले ‘तराना’ के साथ समापन हुआ, जिसने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।
इस शानदार प्रदर्शन और उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाए