छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Bijapur IED Blast Today: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर किया IED ब्लास्ट, हमले में कई जवान घायल…

Bijapur IED Blast Today: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां भोपालपट्टनम नेशनल हाइवे पर नक्सलियों ने जवानों के पिकअप वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट कर दिया. इसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. नक्सलियों ने इस घटना को गोरला नाले के पास अंजाम दिया. इस घटना में कुछ जवानों के घायल होने की खबर है. फिलहाल आईडी ब्लास्ट के बाद घटनास्थल के लिए बैकअप पार्टी रवाना हो गई है.

 

बता दें कि हाल ही में सुरक्षाबलों ने बीजापुर में नक्सल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. इस दौरान मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर हुए थे. इतने बड़े मुठभेड़ के बाद भी नक्सली अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते वो आए दिन जवानों को निशाना बना रहे हैं.

 

Read more SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया, ईशान किशन का विस्फोटक शतक…

 

बौखलाए हुए हैं नक्सली

Bijapur IED Blast Todayगौरतलब है कि बीते गुरुवार को बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंडरी के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए थे. जिसमें कई इनामी नक्सली भी थे. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 14 महिला सहित 26 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया. इस घटना के बाद से माओवादी बौखलाए हुए हैं और माना जा रहा है कि इसी वजह से नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी को निशाना बनाकर फायरिंग की है

Related Articles

Back to top button