Bihar Tanishq Showroom Robbery: तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े डकैती, छह बदमाशों ने लूटी ली 25 करोड़ की ज्वेलरी, वीडियो देख के उड़ जाएंगे होश..

Bihar Tanishq Showroom Robbery बिहार। बिहार के आरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जी हां, आरा में हथियारबंद लुटेरों ने तनिष्क शोरूम में लूटपाट की है। बताया जा रहा है कि स्टाफ को बंधक बना कर अपराधियों ने इस लूट को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं लूटेरे गार्ड का हथियार भी लूटकर ले गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
25 करोड़ रुपए के गहनों की लूट
तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपए के गहनों की लूट की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लगभग 7 लोगों की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने शोरूम के स्टाफ को बंधक बनाकर 30 मिनट तक लूटपाट की और ज्वेलरी से भरे बैग लेकर फरार हो गए। इस घटना का पूरा वीडियो CCTV में कैद हो गया। हैरानी की बात यह है कि इतनी भीड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े अपराधियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और वो निकल गए लेकिन पुलिस हाथ मलती रह गई।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे फिल्मी स्टाइल में हथियारबंद लुटेरों ने शोरूम में एंट्री ली। फिर कर्मचारियों वो बंधर बनाकर पिटाई की, लाखों के गहने लूटे और तो और गार्ड की राइफल भी छीनी और वहां से फरार हो गए।
तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में लूट की घटना कब हुई?
लूट की घटना भोजपुर जिले के आरा में स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हुई है, और यह घटना हाल ही में घटित हुई है।
लूट में अपराधियों ने कितने रुपए और जेवतार पार किए?
Bihar Tanishq Showroom Robberyअपराधियों ने शोरूम से 25 करोड़ रुपये के गहनों की लूट की है और शोरूम के गार्ड का हथियार भी छीन लिया।
पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश की जा रही है।