Bihar news: चुनाव से पहले पटना को बम धमाके से दहलाने की थी साजिश, 392 किलो विस्फोटक के साथ चार आरोपी गिरफ्तार…

Bihar news बिहार में नवंबर महीने के शुरुआत में विधानसभा के चुनाव हैं। चुनाव से पहले बिहार की राजधानी पटना में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पटना पुलिस ने आतिशबाजी बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, एक देशी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद की है।
‘ऑपरेशन जखीरा’ के तहत हुई ये कार्रवाई
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले 40 घंटे के दौरान शहर के पश्चिमी क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन जखीरा’ के तहत ये बरामदगी और गिरफ्तारियां की गईं।
392 किलोग्राम की विस्फोटक सामग्री जब्त
पटना (पश्चिम) के पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने कहा, ‘पुलिस ने बेऊर और आईआईटी अमहारा थाना क्षेत्रों में समन्वित छापेमारी के दौरान एक वाहन, एक देशी पिस्तौल, तीन कारतूस और 392 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त की है, जो संभवतः आतिशबाजी बनाने के लिए रखी गई थी।’
read more South Africa Bus Accident: भीषण सड़क हादसा, खाई में बस गिर ने से 42 लोगों की दर्दनाक मौत; कई घायल
5 आरोपी गिरफ्तार
सिंह ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया, जिसने दोनों स्थानों पर छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज
पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया कि बेऊर थाना क्षेत्र में विशुनपुर पकरी निवासी मुकुंद कुमार उर्फ मुकेश कुमार को वाहन, देशी पिस्तौल और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ रुपसपुर थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सभी गिरफ्तार आरोपियों के नाम आए सामने
Bihar newsवहीं, आईआईटी अमहारा थाना क्षेत्र के तरनागर गांव में शनिवार रात चार लोगों मोहम्मद अरमान आलम (37), मोहम्मद राजा (31), मोहम्मद आफताब उर्फ अली इमाम (20) और मोहम्मद सोनू आलम उर्फ प्याजू (35) को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। इन चारों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, 2023, विस्फोटक अधिनियम, 1908 और कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि विस्फोटक सामग्री के स्रोत तथा संभावित उपयोग का पता लगाने के लिए जांच जारी है।



