Bihar News: पटना में बम धमाके से दहल उठा यूनिवर्सिटी का दरभंगा हाउस कैंपस, छात्रों में मचा अफरा-तफरी…

Bihar News पटना: पटना यूनिवर्सिटी का दरभंगा हाउस परिसर आज बम धमाकों की गूंज से दहल उठा। धमाका होते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक संस्कृत विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण के गाड़ी हम से हमला किया गया।
बम बलास्ट की सूचना मिलते ही मौके पर पटना के पीरबहोर थाने पुलिस पहुंच गई। साथ ही पटना टाउन एएसपी दीक्षा भी घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस मामले की मामले की जांच में जुट गई है। वहीं जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में बम फेंकते हुए युवक की तस्वीर कैद हो गई है।
पटना टाउन एएसपी दीक्षा ने बताया कि आपसी लड़ाई के चलते सुतली बम फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बम धमाके में किसी को व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा। एक प्रोफेसर की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। दीक्षा सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही सबकुछ समाने आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि 30 से 40 की तादाद में लोग इस हमले में शामिल थे।
Bihar Newsघटनास्थल की पुलिस ने घेराबंदी कर ली है और हर पहलू की जांच की जा रही है। दरभंगा हाउस कैंपस और आसपास के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी में अक्सर छात्र राजनीति के चलते विभिन्न गुटों के बीच संघर्ष होता रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोई बड़ी घटना नहीं हुई थी। लेकिन बुधवार को बम धमाकों से एक बार फिर पटना यूनिवर्सिटी के कैंपस में हलचल बढ़ने के आसार हैं।