देश

Bihar News: बिहार में “नीतीश सरकार “ने रातोरात IAS अधिकारीयों का किया बड़ी संख्या में तबादला, आइये देखे किसे कहां कि सौंपी गई जिम्मेदारी..

Bihar New बिहार में नीतीश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई IAS अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियों की घोषणा की है. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 2005 बैच के आईएएस अधिकारी अजय यादव को शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है. साथ ही, उन्हें अगले आदेश तक उच्च शिक्षा निदेशक और बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, इस निगम के प्रबंध निदेशक और उच्च शिक्षा निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहे अभय झा को स्थानांतरित कर उन्हें ग्रामीण कार्य विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त गया है.

 

Bihar Newsविज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक उदयन मिश्रा को पर्यटन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है और उन्हें पर्यटन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. अन्य तबादलों में जमुई के बंदोबस्त अधिकारी पवन कुमार सिन्हा को जल संसाधन विभाग का अपर सचिव, पूर्णिया के बंदोबस्त पदाधिकारी राजेश कुमार को संसदीय कार्य विभाग का अपर सचिव और समाज कल्याण विभाग के निदेशक विजय प्रकाश मीणा को नगर विकास एवं आवास विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग का निदेशक श्याम बिहारी मीणा को बनाया गया. राजेश कुमार को अपर सचिव संसदीय कार्य विभाग बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button