Bihar Election Results 2025: NDA की शानदार जीत के बाद कौन बनेगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री? इन नामों पर हो रही है चर्चा

Bihar Election Results 2025 बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर पटना से दिल्ली तक सियासी हलचल तेज है। इस बीच चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और कहा, हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा है। देश के पीएम जैसे मोदी हैं वैसे ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार हैं। इसके बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद जेडीयू नेता हर्षवर्धन सिंह ने कहा, “हमें बहुत बड़ी जीत मिली है… अब हम इस जीत का जश्न मनाएंगे और मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेंगे और उन्हें बधाई देंगे। सभी चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए हैं और वे ही अगले सीएम बनेंगे…” एनडीए की प्रचंड जीत पर बिहार की मंत्री लेशी सिंह ने कहा, “हमारी जीत जनता की जीत और मुख्यमंत्री का आशीर्वाद है… हम चाहेंगे कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनें…”
जदयू नेता श्रवण कुमार ने कही बड़ी बात
read more Fastag New Rule: आज से Fastag के नियमों में बड़ा बदलाव, लगेगा दोगुना टोल, लेकिन इन्हें मिलेगी राहत
सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद जेडी(यू) के श्रवण कुमार ने कहा, “मैं पीएम का आशीर्वाद लेने आया था। सीएम ने हमारे लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने हमें जिताने के लिए काम किया। इसलिए, हम उनका आशीर्वाद लेने आए थे… मीडिया में चर्चाएं होती रहती हैं, लेकिन सरकारें मीडिया चर्चाओं से नहीं चलतीं। सरकारें प्रतिबद्धता से चलती हैं। पीएम, गृह मंत्री और सभी एनडीए नेताओं ने कहा है कि नीतीश कुमार बिहार के सीएम बने रहेंगे।”
चिराग पासवान ने जानें क्या कहा
प्रेस कांफ्रेंस में बोले चिराग पासवान – CM के नाम के लिए विधायक दल की बैठक होगी वहां मुख्यमंत्री चुना जाएगा और मेरा ये मानना हैं नीतीश कुमार ही CM होंगे।
सीएम पद को लेकर फंसा पेंच
Bihar Election Results 2025जीत के बाद और चुनाव के पहले से जदयू कहती रही है कि सीएम नीतीश कुमार ही होंगे लेकिन अब तक ये क्लीयर नहीं हो सका है कि सीएम कौन होगा। अमित शाह ने भी कहा था कि चुनाव का रिजल्ट आने के बाद विधायक दल की बैठक में तय होगा कि सीएम किसे बनाया जाएगा। बता दें कि एनडीए में शुरू से ही सीएम फेस को लेकर क्लीयर नहीं था कि कौन सीएम बनेगा, लेकिन बार बार यही कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश ही होंगे।



