अन्य खबर

Bihar election: बिहार चुनावी जीत पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन… कहा – ‘सुशासन-विकास की हुई जीत…’

Bihar election विधानसभा चुनाव की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला रिएक्शन सामने आया है। पीएम मोदी ने एक्स पर बिहार में एनडीए सरकार की तारीफ की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, ‘सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है।’

 

यह प्रचंड जनादेश….

इसके साथ ही पीएम मोदी ने लिखा, ‘बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।’

 

200 के पार पहुंची एनडीए

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग के ताजा रुझानों और घोषित नतीजों के अनुसार, NDA ने 243 सीटों में से 200 से अधिक सीटें जीत ली हैं या मजबूत बढ़त बनाई हुई है। यह 2010 के बाद NDA की सबसे बड़ी जीत है, जब गठबंधन ने 206 सीटें जीती थीं।

 

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh latest news: साय कैबिनेट की बैठक संपन्न, EWS एवं LIG भवनों, फ्लैटों को बेचने के लिए कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला

 

35 सीटों पर सिमटा महागठबंधन

वहीं, इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन (RJD-कांग्रेस-वाम दल) महज 30-50 सीटों तक सिमट गई। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने एक भी सीटें नहीं जीती हैं। असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी ने 5 सीटें जीती हैं।

Related Articles

Back to top button