Bihar CM: NDA विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार, कल लेंगे मुख्यमंत्री का शपथ

Bihar CM बिहार में चुनाव परिणाम के सामने आने के बाद सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। विधान भवन में एनडीए के सभी 202 विधायकों की बैठक हुई। बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया। बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 243 सदस्यों वाली विधानसभा में 202 सीट जीती है।
नीतीश कुमार एनडीए विधायक दल के नेता चुने गए
नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इस बैठक में एनडीए के सभी 202 विधायक मौजूद थे। बैठक में सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया।
एनडीए विधायक दल की बैठक शुरू
नीतीश कुमार,डाॅ दिलीप जायसवाल सम्राट चौधरी,चिराग पासवान, केशव प्रसाद मौर्य, विजय कुमार सिन्हा ,राजू तिवारी सहित एनडीए के सभी विधायक एवं विधानपार्षद मौजूद।
विपक्ष का फर्जी प्रचार फेल- मंत्री अविनाश गहलोत
Bihar CM: बिहार चुनाव नतीजों पर मंत्री अविनाश गहलोत का कहना है, “…विपक्ष का फर्जी प्रचार पीएम मोदी और नीतीश कुमार के सामने फेल हो गया। उन्हें यह पहले से ही पता था, और उन्होंने अपने ही नेताओं पर सवाल उठाने के बजाय अपनी हार को छिपाने के लिए SIR और ईवीएम को दोष देना शुरू कर दिया…



