घर में हुए भीषण धमाके में 1 मासूम समेत 7 लोगों की मौत

Bihar Bhagalpur News : भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भीषण हादसा हुआ है। यहां देर रात एक मकान में विस्फोट होने से मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले में 1 मासूम बच्चा भी शामिल है। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि कई मकान जमींदोज हो गए।
Bihar Bhagalpur News: जानकारी के अनुसार भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के काजबली चक में देर रात जोरदार धमाका हो गया है। बताया जा रहा है कि धमाका से करीब किलोमीटर तक का पूरा इलाका दहल गया, वहीं धमाके की गूंज 4 किलोमीटर तक सुनाई दिए। धमाके से आसपास के मकान में लगे खिड़की की कांच सड़क पर बिखर गए।
Indian Railway: 160 KM की रफ्तार से आ रही दो ट्रेनों की होगी टक्कर, टेक्नोलॉजी कवच की होगी टेस्टिंग
बताया मकान में रह रहे लोग पटाखा कारोबारी हैं। विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि घटनास्थल से चार किलोमीटर की परिधि में आने वाले मकान में मौजूद लोगों ने तेज झटके वाले भूकंप के झटके महसूस किए। घरों में कंपन महसूस करते ही लोग-बाग घरों से बाहर निकल भूकंप के बारे में जानकारी लेने लगे।
IND Vs SL: आज से टेस्ट में शुरू होगी रोहित की दादागिरी,मैदान पर टीम इंडिया का दबदबा
बता दें कि जिस घर में ब्लास्ट हुआ उस घर में पटाखा बनाय जा रहा था। उस मकान में इससे पूर्व भी साल 2003, 2008 और 2018 में धमाका हो चुका है, जबकि 2008 में हुए धमाके में 4 लोगों की जान गई थी। वहीं अब फिर से विस्फोट होने से लोग दहल उठे।