शुरुआती रुझान में NDA 100 सीटों पर आगे, देखे किस पार्टी को कितनी बढ़त

Bihar Assembly Election Result 2025
परिणाम में आया पहला रूझान
बिहार में चुनाव के लिए रूझान आना शुरू हो गए हैं। सबसे पहले एनडीए के पक्ष में रूझान आया है। एनडीए के पक्ष में 2 सीटों दिखाई दे रही हैं।
Read More: Rashifal: आज धन लाभ के बन रहे अच्छा योग, पढ़िए 12 राशियों का राशिफल!
आए शुरुआती रुझान
खुला कांग्रेस का खाता, देखें बिहार के रुझान
बीजेपी- 9
जेडीयू- 2
एलजेपी-
अन्य- 2
कांग्रेस- 1
आरजेडी- 1
प्रशांत किशोर- 3
तेजप्रताप- 0
पशुपति पारस- 0
अन्य- 0
रुझाने में खुला कांग्रेस का खाता
बिहार परिणाम में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को 1, आरजेडी को 1 को बढ़त दिखाई दे रही है।
78 सीटों पर आए रूझान
बीजेपी- 48
महागठबंधन- 26
जनसुराज- 2
अन्य- 7
बिहार में रुझानों में बीजेपी सबसे आगे
बिहार में बीजेपी तेजी से आगे बढ़ती दिख रही है। शुरुआती रुझानो में बीजेपी के खाते में 23 सीटें दिख रही हैं। वहीं जेडीयू 9 सीटों पर आगे दिखाई दे रही है।
बीजेपी 90 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझान
एनडीए- 90
महागठबंधन- 50
जनसुराज- 1
अन्य- 3
4 सीटों पर आगे जनसुराज
बिहार चुनाव परिणामों में शुरुआती रुझान में 4 सीटों पर जनसुराज पार्टी आगे चल रही है।
बीजेपी आरजेडी आए बराबर
शुरुआती रुझान
बीजेपी- 45
जेडीयू- 36
एलजेपी- 1
अन्य- 2
कांग्रेस- 7
आरजेडी- 45
प्रशांत किशोर- 3
तेजप्रताप- 0
पशुपति पारस- 0
अन्य- 5
एनडीए में 100 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझान
एनडीए- 100
महागठबंधन- 81
जनसुराज- 2
अन्य- 4
मैथिली ठाकुर हुई पीछे
बिहार में अलीनगर से बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर रुझानों में पीछे हो गई हैं।
तेजस्वी-तेज प्रताप आगे
शुरुआती रुझान में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप को बड़ा फायदा दिख रहा है। दोनों लोग आगे चल रहे हैं।
Read More: बिहार में विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए मतगणना हुई शुरू, NDA या महागठबंधन किसको मिलेगा सिंहासन!
क्या बीजेपी को मिलेंगी 200+ सीटें?
बिहार में परिणाम से पहले बीजेपी आत्मविश्वास से भरी है। मंत्री और बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन ने कहा कि हम सभी को पूरा विश्वास है कि इस बार एनडीए की सीटें 2010 के चुनावों के आसपास होंगी। एनडीए सरकार बनाने जा रहा है। हमें 200+ सीटें मिलेंगी। कहा कि आरजेडी अभी भी अपनी ‘जंगल राज’ की मानसिकता से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।


