"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Bigg Boss 18: बिग बॉस के ‘लाडले’ नहीं, करणवीर मेहरा ने जीती BIG BOSS की ट्रॉफी..
मनोरंजन

Bigg Boss 18: बिग बॉस के ‘लाडले’ नहीं, करणवीर मेहरा ने जीती BIG BOSS की ट्रॉफी..

Bigg Boss 18: मुंबई। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के 18 वें सीजन का समापन हो गया है। बिग बॉस के लाडले को हराते हुए करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। साथ ही 50 लाख प्राइज मनी मिली। वहीं, विवियन डीसेना पहले रनरअप रहे हैं। करणवीर ने सीजन 18 में ऐसी छाप छोड़ी कि ये ‘करणवीर मेहरा शो’ बन गया। बता दें कि, करणवीर बिग बॉस 18 के ही नहीं बल्कि खतरों के खिलाड़ी 14 के भी विनर रह चुके हैं। ऐसे में वो अब कलर्स के दूसरे बड़े शो के विजेता बने हैं।

चुम दरांग, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बाहर होने के बाद, करणवीर, विवियन और रजत दलाल टॉप तीन में पहुंचे। वहीं टॉप 3 से दर्शकों के चहेते रजत के बाहर होते ही करण और विवियन के बीच ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला। करण को विवियन से थ्रेट था, क्योंकि मेकर्स ने पहले ही दिन उन्हें टॉप 2 घोषित कर दिया था। मेकर्स और चैनल के लाडले से आगे निकलना करण के लिए आसान नहीं था। बिग बॉस ने करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना दोनों के बारे में बात करते हुए उनकी तारीफ की। साथ ही घर में उनका सफर कैसा रहा यह भी बताया और कहा कि वह मेरे ही नहीं बल्कि दर्शकों के भी फेवरेट हैं।

Bigg Boss 18बिग बॉस की स्पीच के दौरान दोनों भावुक हो गए और उन्होंने रोते हुए एक-दूसरे को गले लगा लिया। ‘बिग बॉस 18’ के सबसे बेहतरीन कंटेस्टेंट में से एक विवियन डीसेना ने शो में अपनी ग्रैंड एंट्री के दौरान खुद को ‘कलर्स का लाड़ला’ के तौर पर पेश किया और घर में आने के बाद वह बिग बॉस के लाडले बन गए। प्रीमियर से ही होस्ट सलमान खान ने उन्हें फाइनलिस्ट घोषित कर दिया था, जिससे उनके विनर बनाने को लेकर उम्मीदें बढ़ गईं थी। लेकिन, गेम तब पलट गया जब होस्ट सलमान खान ने करण को सीजन का विजेता घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button