देश

Big Breaking: पाकिस्तानी घुसपैठिये को BSF ने किया ढेर, कच्छ से एक ISI एजेंट भी गिरफ्तार…

Big Breaking गुजरात बॉर्डर पर बीएसएफ ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है। ये घटना बीती रात घटी। इसके अलावा कच्छ से एक जासूस को भी गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी एटीएस ने की है

बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर के जन संपर्क अधिकारी का सामने आया बयान 

जन संपर्क अधिकारी ने बताया, ‘बनासकांठा, गुजरात में बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने 23 मई 2025 की रात गुजरात के बनासकांठा जिले में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को सफलतापूर्वक मार गिराया। बीएसएफ जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन वह लगातार आगे बढ़ता रहा। हालात को देखते हुए बीएसएफ जवानों को फायरिंग की, जिसमें घुसपैठिया मौके पर ही मारा गया।’

 

गुजरात के कच्छ से एक जासूस भी गिरफ्तार

गुजरात के कच्छ से एक जासूस भी गिरफ्तार किया गया है। ये कार्रवाई एटीएस ने की है। युवक का नाम सहदेव गोहिल है। उस पर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी पहुंचाने का आरोप है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने गुजरात के कई इलाकों की जानकारी पाकिस्तान को साझा की थी। ATS के मुताबिक, आरोपी को जासूसी के लिए एक बार के 40 हजार रुपए तक मिलने की जानकारी सामने आई है।

 

कच्छ का ये व्यक्ति पाकिस्तान के लिए कॉन्ट्रैक्चुअल जासूसी करता था। एटीएस ने बताया कि जासूस का फोन FSL को भेजा गया है। सहदेव सिंह गोहिल दयापार में एक हेल्थ वर्कर है और पाकिस्तानी एजेंट अदिति भारद्वाज के संपर्क में था। जासूसी के दौरान BSF और इंडियन नेवी की जानकारी तक साझा की गई थी।

 

 

Read more Team India announced for England Tour: BCCI ने टीम इंडिया का नए टेस्ट कप्तान का किया ऐलान, इंग्लैंड दौरे के लिए इन खिलाड़ियों को मिली जगह…

 

 

Big Breakingयह पता चला है कि अदिति नाम का कोई वास्तविक व्यक्ति नहीं हो सकता है; बल्कि, इस नाम का इस्तेमाल संभवतः गोहिल से संपर्क बनाए रखने के लिए एक पाकिस्तानी हैंडलर द्वारा किया गया था। रिपोर्ट बताती है कि गोहिल पिछले एक साल से इस हैंडलर के संपर्क में था। चिंता की बात यह है कि पाकिस्तान का जासूसी नेटवर्क कितना फैला हुआ है, जिसके पास स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों के संपर्क विवरण तक भी पहुंच है। गुजरात एटीएस सक्रिय रूप से ऐसे गद्दारों का पता लगा रही है।

Related Articles

Back to top button