Big Accident : ट्रॉले का हुआ ब्रेक फेल, कार और अन्य वाहनों को लिया चपेट में, 3 लोग जिंदा जले

Brake of trolley fails : धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक दर्दनाक हादसा में तीन लोगों के जिंदा जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घाट उतर रहे ट्राले का अचानक ब्रेक फेल हो गया। रॉन्ग साइड में जाकर दूसरी लेन में चल रहे वाहनों को चपेट में ले लिया। आपस में गाड़ियों के टकराने से उनमें भीषण आग लग गई। इस घटना में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।
Read more: CG NEWS: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छात्र हित में की बड़ी घोषणा
यह पूरा मामला राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट का है। घाट उतर रहे ट्राले के ब्रेक फेल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद घाट चढ़ने वाली लेन जा पहुंचा। जहां घाट चढ़ रहे दो कार व दो अन्य वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। देखते-देखते चारों वाहनों में भीषण आग लग गई।
Brake of trolley fails : वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कार व ट्राले में कुछ लोग अंदर ही सवार थे। घटना की सूचना पर धामनोद थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कार और ट्राले में कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।