लाइफ़स्टाइल

Bichiya Design: बिछिया की ये लेटेस्ट डिजाइन उड़ाएंगे सबके होश

Bichiya Design: बिछिया की ये लेटेस्ट डिजाइन उड़ाएंगे सबके होश

Bichiya Design: बिछिया की ये लेटेस्ट डिजाइन उड़ाएंगे सबके होश : शादी हो या कोई फक्शन आउटफिट के साथ आप जब परफेक्ट ज्वेलरी वियर करती हैं तो इससे काफी अच्छा लुक आता है। इसलिए हमेशा से ही ज्वेलरी के साथ ही हमारा आउटफिट का लुक अच्छा आता है। फैशन ट्रेंड जब भी चेंज होता है तो महिलाए अपने लुक में भी बदलाव कर लेते है । आज हम आपको बिछिया की लेटेस्ट डिजाइग के बारे में बताएंगे ।

Bichiya Design: बिछिया की ये लेटेस्ट डिजाइन उड़ाएंगे सबके होश

सिंगल स्टोन बिछिया डिजाइन :

आपको एक सिंगल स्टोन मिलेगा जो एक ही कलर में होगा। इसके अलावा कुछ ऐस डिजाइन इसमें नहीं मिलेगा। आप इस तरीके के सिंगल स्टोन बिछिया को भी वियर कर सकती हैं। इसमें भी आपके पैर सुंदर नजर आएंगे। इसके अलावा आप चाहे तो दो के पेयर में भी इन्हें वियर कर सकती हैं।

यह भी पढ़े :मिनी ट्रेक्टर पर महिला कर्मचारियों को मिनी ट्रेक्टर पर महिला किसानों को मिलेगी 90% सब्सिडी, जाने कैसे

सनफ्लावर बिछिया डिजाइन :

सनफ्लॉवर डिजाइन वाली बिछिया आपके लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकती हैं। सनफ्लॉवर डिजाइन की बिछिया दुल्‍हन के पैरों के लिए आइडियल हो सकती हैं। इस डिजाइन को कंपलीट और आकर्षक बनाने के लिए बीच में येलो स्‍टोन लगवा सकते हैं।

स्टोन वर्क बिछिया डिजाइन :

आप स्टोन वर्क बिछिया डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके के बिछिया पैरों की छोटी उंगलियों में काफी अच्छे लगते हैं। इसी के साथ ये एडजेस्टेबल होते हैं तो पहनने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है। आप इसमें अपनी पसंद के स्टोन को एड करा सकती हैं।

Makeup Tips : क्या आप भी फैलते काजल से है परेशान तो हम आपके लिए लाये है कुछ आसान eye makeup tips

बटरफ्लाई बिछिया डिजाइन :

बटरफ्लाई देखने में जितनी खूबसूरत होती है उतने की आकर्षक होते हैं इसके रंग-बिरंगे पंख। बटरफ्लाई डिजाइंस की टो रिंग आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है। ये डिजाइन नई दुल्‍हन के पैरों में बेहद सुंदर लग सकता है। बटरफ्लाई टो रिंग को ट्रेडिशनल और वेस्‍टर्न दोनों तरह के परिधानों के साथ कैरी किया जा सकता है।

यह भी पढ़े :Mehndi designs: मेंहदी की ये खास डिजाइन बनेगी आपकी हाथो की शोभा , देखे लेटेस्ट डिजाइन

Latest ब्यूटीफुल पार्टी वियर बैंगल्स सेट जो बढ़ा देगा आपके हाथों की खुबसुरती 

Related Articles

Back to top button