Bhupesh Baghel: भूपेश बघेल ने किया सनसीखेज दावा, भाजपा पर वोट चोरी और फर्जीवाड़े का लगाया गंभीर आरोप..

Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने चुनावी प्रक्रिया को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राज्य में वोट चोरी (Vote Theft) बड़े पैमाने पर हुई है। उनका कहना है कि यह फर्जीवाड़ा खासकर शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक हुआ है और यह भाजपा की एक पुरानी रणनीति है।
राहुल गांधी के बयान को बताया सही
बघेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा हाल ही में वोटिंग प्रक्रिया को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो 5 प्रमुख बिंदु रखे हैं, वो पूरी तरह सच साबित हो रहे हैं। फर्जी वोटिंग और एक ही व्यक्ति का नाम अलग-अलग क्षेत्रों में होना, इन गड़बड़ियों का साफ संकेत है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कुरुद का दिया उदाहरण
पूर्व मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए बताया कि कुरुद विधानसभा क्षेत्र के करीब 250 वोटर रायपुर या अभनपुर में रह रहे हैं, लेकिन उनके नाम कुरुद में भी दर्ज हैं। इसका मतलब साफ है कि एक व्यक्ति का नाम दो जगह दर्ज है और इस प्रकार वोट चोरी की गई है।
Bhupesh Baghelइसी तरह बिलासपुर (Bilaspur) में एक ही घर से 150 वोटर निकले, जबकि भिलाई (Bhilai) के एक क्वार्टर में 86 वोटर पाए गए। यह सब दर्शाता है कि मतदान सूची में भारी गड़बड़ी है और इससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं।