Bhupesh baghel: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास कितनी संपत्ति? ED के छापेमारी में क्या मिला…

Bhupesh baghel छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी ने छापेमारी की। यह कार्रवाई करीब 10 घंटे तक चली। इस दौरान ईडी की टीम ने भूपेश बघेल से पूछताछ की और 32-33 लाख रुपये नकद और कुछ दस्तावेज जब्त किए। बताया जा रहा है कि इन दस्तावेजों में मंतूराम केस से जुड़ी एक पेनड्राइव भी शामिल है।
बीजेपी हमेशा ईडी को आगे करती है: भूपेश
छापेमारी के बाद भूपेश बघेल (CG Raid Congress Protest) ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि उनकी आवाज दबाने की ताकत किसी में नहीं है। उन्होंने कहा, पूरा देश और प्रदेश जान चुका है कि बीजेपी सीधे चुनाव नहीं लड़ सकती। वह हमेशा ईडी को आगे करती है। दबाव में आकर सीडी कांड की जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसलिए बीजेपी बौखला गई है।
भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि उनसे घर में मौजूद संपत्ति के बारे में पूछताछ की गई। उन्होंने कहा, मैंने विधानसभा में विजय शर्मा से सवाल किया था। उस सवाल के बाद ईडी को भेज दिया गया। बीजेपी की बौखलाहट की वजह से यह छापा मारा गया।
सात घंटे तक की गई पूछताछ
भिलाई में भूपेश बघेल के घर ईडी (CG Raid Congress Protest) की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कई दस्तावेज और 6 मोबाइल फोन जब्त किए। साथ ही, सिम कार्ड और नोट गिनने की मशीन भी बरामद की गई। ईडी की टीम ने भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की।
एक दिन पहले भी कांग्रेस ने ईडी (CG Raid Congress Protest) की कार्रवाई को राजनीतिक बताते हुए प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। पार्टी के कार्यकर्ता भूपेश बघेल के निवास के बाहर इकट्ठा हुए और ‘रघुपति राघव राजा राम’ के भजन गाकर विरोध जताया।
इन मामलों में ईडी की पूछताछ
ईडी (CG Raid Congress Protest) की जांच आबकारी घोटाले और अन्य मामलों से जुड़ी है। इसके तहत कांग्रेसी नेताओं, रियल एस्टेट कारोबारियों, राइस मिलर, सराफा व्यापारियों और होटल व्यवसायियों से पूछताछ की जा रही है। ये सभी भूपेश बघेल के करीबी बताए जाते हैं।
दुर्ग जिले में ईडी की इनके ठिकानों पर कार्रवाई
Bhupesh baghelर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
भिलाई जिलाध्यक्ष कांग्रेस, मुकेश चंद्राकर
पूर्व सांसद प्रत्याशी, राजेंद्र साहू
बिल्डर रामनगर, अजय चौहान
कैंबियन होटल मोहन नगर, संदीप सिंह
होटल व्यवसायी चरोदा, अभिषेक ठाकुर
बिल्डर नेहरू नगर, मनोज राजपूत
किशोर राइस मिल, कमल अग्रवाल
सहेली ज्वेलर्स, सुनील जैन
राइस मिलर, मनोज मित्तल
शराब कारोबारी, पप्पू बंसल