बिजनेस

Bhopal To Foreign Flight: खुशखबरी! भोपाल से जल्द शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट, हफ्ते में तीन दिन भरेगी उड़ान..

Bhopal To Foreign Flight मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. राजधानी से जल्द ही सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है. एयरलाइंस कंपनियों ने इस संबंध में अपनी सहमति दे दी है, जिसके तहत भोपाल से सप्ताह में तीन दिन विदेश के लिए सीधी उड़ान संचालित की जाएगी. ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया एमपी सीजी की चैप्टर मीटिंग में भोपाल से 3 दिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर सहमति बन गई है. जिससे अब भोपाल और आसपास के लोगों के लिए विदेश यात्रा और भी सुविधाजनक और समय की बचत वाली हो जाएगी. इस पहल से मध्य प्रदेश की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा

भोपाल से जल्द शुरू होगी विदेश जाने के लिए सीधी फ्लाइट

दरअसल, भोपाल से विदेश के लिए सीधी फ्लाइट जल्द ही शुरू होने जा रही हैं. इस योजना पर एयरलाइंस कंपनियों ने सहमति दे दी है. शुरुआती चरण में भोपाल से सप्ताह में तीन दिन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट उड़ान भरेगी. ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) की एमपी-सीजी चैप्टर की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया. इस पहल से राजधानी भोपाल की एयर कनेक्टिविटी को नया आयाम मिलेगा.

 

यह भी पढ़ें: UP Politics: UP विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान, 2027 में BJP को सत्ता से बेदखल करने का किया दावा…

 

 

 

हफ्ते में तीन दिन उड़ान भरेगी

Bhopal To Foreign Flightयह इंटरनेशनल फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन भोपाल से उड़ान भरेगी. इससे लोगों को अब विदेश जाने के लिए किसी दूसरे शहर में नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें भोपाल से ही सीधी फ्लाइट मिल जाएगी. हालांकि, किराया कितना होगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

 

 

Related Articles

Back to top button