देश

Bhopal News: बड़ा हादसा, महाशिवरात्र पूजा के दौरान सिलेंडर लीक होने से 11 लोग झुलसे…

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बागसेवनिया इलाके में महाशिवरात्रि पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. घर में रखे सिलेंडर से गैस लीक हो गई, जिससे दीये जलाते समय आग लग गई, जिसकी वजह से 11 लोग झुलस गए. 3 पुजारी, 1 हलवाई और एक बच्ची समेत 11 लोग झुलस गए. पूजा में कुल 15 लोग शामिल थे, जिनमें से 4 लोग हादसे के वक्त घर से बाहर भाग गए. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. बागसेवनिया के आसाराम फेस 1 इलाके में यह हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महाशिवरात्र पूजा के दौरान 11 लोग झुलसे

दरअसल राजधानी के बागसेवनिया क्षेत्र के आसाराम फेस 1 में महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान घर में रखे सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण आग लग गई. दीपक जलाने से हुए इस हादसे में 3 पंडित, 1 हलवाई और एक बच्ची समेत 11 लोग झुलस गए. घटना के समय घर में 15 लोग मौजूद थे, जिनमें से 4 लोग हादसे के समय घर से बाहर भाग गए. क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी

Bhopal Newsबताया जा रहा है कि शिवरात्रि पूजा के दौरान लीकेज गैस सिलेंडर में दीये से आग लग गई और पूरा घर आग की चपेट में आ गया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पड़ोसियों ने तुरंत आग बुझाने के लिए पानी डालना शुरू कर दिया. घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Related Articles

Back to top button