Bhopal E-Rickshaw Ban: प्रदेश में 21 जुलाई से बच्चों की स्कूल आवाजाही के लिए स्कूलों ई-रिक्शा पर बैन…

Bhopal E-Rickshaw Ban:भोपाल में सोमवार, 21 जुलाई से स्कूली बच्चों के ई-रिक्शा से स्कूल आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसे बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला मानते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने आदेश जारी कर सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे ई-रिक्शा के जरिए बच्चों की स्कूल यात्रा बंद करें।
बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला
आदेश में बताया गया है कि कई स्कूलों में छात्र-छात्राएं ई-रिक्शा के माध्यम से आते-जाते हैं, जो बच्चों के लिए असुरक्षित माना गया है। ई-रिक्शा के असंतुलित होने और पलटने की संभावना अधिक रहती है। इन्हीं जोखिमों को ध्यान में रखते हुए यह रोक लगाई गई है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को सभी स्कूल प्रबंधनों को इस बारे में सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन भी इस पर निगरानी रखेगा।
ये भी पढ़ें: New Income Tax Bill 2025: 285 बदलावों के साथ कल संसद में पेश होगी न्यू Income Tax बिल…
सांसद की बैठक के बाद आया निर्णय
यह फैसला शुक्रवार, 18 जुलाई को भोपाल सांसद आलोक शर्मा द्वारा बुलाई गई ट्रैफिक सुधार बैठक के बाद लिया गया। बैठक में कलेक्टर सिंह ने सुझाव दिया कि छोटे बच्चों को ई-रिक्शा में स्कूल भेजना सुरक्षित नहीं है और इसे बंद किया जाना चाहिए। बैठक के तुरंत बाद कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिए।
पुलिस और विशेषज्ञों की राय के बाद हुआ निर्णय
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि यह निर्णय पुलिस और ट्रैफिक विशेषज्ञों की राय के आधार पर लिया गया है। भले ही भोपाल में अब तक कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ हो, लेकिन अन्य शहरों में ई-रिक्शा पलटने से दुर्घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया गया है।
Read more New Income Tax Bill 2025: 285 बदलावों के साथ कल संसद में पेश होगी न्यू Income Tax बिल…
ट्रैफिक सुधार को लेकर गंभीर प्रशासन
Bhopal E-Rickshaw Ban की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए सांसद आलोक शर्मा ने जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और PWD अधिकारियों के साथ बैठक की। वर्किंग प्लान न देने पर सांसद ने संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई। बैठक में यह भी तय किया गया कि एक सप्ताह के भीतर शहर के लेफ्ट टर्न सुधार लिए जाएंगे।