Business

Bharat Rice: सरकार की तरफ से आम आदमी को राहत, 29 रुपये क‍िलो से 5 और 10 क‍िलो के पैकेट में मिलेगा चावल

Bharat Rice Price: Bharat Rice: सरकार की तरफ से आम आदमी को राहत, 29 रुपये क‍िलो से 5 और 10 क‍िलो के पैकेट में मिलेगा चावल। आम आदमी को राहत देने और खुदरा महंगाई में कमी लाने के ल‍िए सरकार सस्‍ती दर पर चावल बेचेगी. इसके ल‍िए अगले हफ्ते से र‍िटेल मार्केट में ‘भारत चावल’ (Bharat Rice) की ब‍िक्री 29 रुपये किलो पर की जाएगी. कारोबार‍ियों से चावल के स्‍टॉक का खुलासा करने के ल‍िए भी कहा गया है. सरकार की तरफ ये यह कदम बाजार में बढ़ती कीमत को कम करने के ल‍िए की गई कोश‍िश है. सरकार की तरफ से पहले ही महंगाई को मात देने के ल‍िए ‘भारत आटा’ की ब‍िक्री 27.50 रुपये किलो और ‘भारत दाल’ (चना) 60 रुपये किलो के ह‍िसाब से की जा रही है.

केंद्रीय खाद्य सचिव ने कहि ये बात 

केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने बताया क‍ि अलग-अलग वैरायटी वाले चावल के न‍िर्यात पर पाबंदी के बावजूद पिछले एक साल में चावल का खुदरा और होलसेल रेट करीब 15 परसेंट तक बढ़ गया. उन्होंने कहा कि दाम में कमी करने के लिए सरकार ने दो सहकारी समितियों नाफेड और एनसीसीएफ के साथ केंद्रीय भंडार के माध्‍यम से चावल की र‍िटेल ब‍िक्री करने का फैसला क‍िया है. इसके तहत ‘भारत चावल’ को 29 रुपये किलो की दर पर बेचने का फैसला किया है. पहले चरण में सरकार की तरफ से र‍िटेल मार्केट में बिक्री करने के ल‍िए पांच लाख टन चावल आवंटित किया गया है.’ ई-वाणिज्य मंच भी ‘भारत राइस’ (Bharat Rice) बेचेंगे. उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते से ‘भारत राइस’ के पांच किलो और 10 किलो वाले ‘पैकेट’ म‍िलेंगे.

दाल, आटे पर भी सरकार ने दी राहत

इन चीजों पर भी सरकार ने दी राहत, सरकार की तरफ से पहले ही महंगाई को मात देने के ल‍िए ‘भारत आटा’ की ब‍िक्री 27.50 रुपये किलो और ‘भारत दाल’ (चना) 60 रुपये किलो के ह‍िसाब से की जा रही है. सरकार की तरफ से बयान जारी कर कहा गया क‍ि चावल के न‍िर्यात पर लगी पाबंदी को हटाने की अभी कोई योजना नहीं है. यह केवल अफवाह है क‍ि चावल के न‍िर्यात पर लगी पाबंदी को हटाया जा रहा है. केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि र‍िटेलर और होलसेल सेलर को और फूड प्रोसेस‍िंग करने वालों को नए रेट का चावल के स्‍टॉक की जानकारी देने के ल‍िए कहा गया है.

Bharat Rice: सरकार की तरफ से आम आदमी को राहत, 29 रुपये क‍िलो से 5 और 10 क‍िलो के पैकेट में मिलेगा चावल

Govt starts retail sale of Bharat Rice to check price rise, traders ordered to declare rice stocks - greaterkashmir

ये भी पढ़े: Cg News: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय नारायणपुर जिले के कुम्हारपारा में आयोजित किसान मेला-2024 में शामिल हो रहे हैं

Haryanvi Models: इन हरियाणवी हसीनाओं के सामने बी-टाउन की एक्ट्रेसस भी भरती हैं पानी, तस्वीरें देख खुला रह जाएगा मुंह, देखे तस्वीरें

कीमतें कम करने के लिए ‘सभी विकल्प खुले हैं- केंद्रीय खाद्य सचिव

केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने सरकार के चावल के भंडारण की ल‍िम‍िट तय करने के सवाल पर कहा क‍ि कीमतें कम करने के लिए ‘सभी विकल्प खुले हैं.’ सचिव ने बताया क‍ि चावल के अलावा सभी जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतें न‍ियंत्रण में हैं. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि आने वाले समय में भारत दाल की तरह भारत चावल की ब‍िक्री कॉपरेटिव स्टोर्स और बिग रीटेल चेन पर भी की जाएगी. रीटेल में चावल के दामों पर मार्ज‍िन की समीक्षा करने के लिए इंडस्ट्री को दिए निर्देश पर कार्रवाई शुरू हो गई है.

ये भी पढ़े: Cg News: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय नारायणपुर जिले के कुम्हारपारा में आयोजित किसान मेला-2024 में शामिल हो रहे हैं

एक दिन में 25 से 30 लीटर दूध देती है ये भैस, इसका दूध बेचकर बन सकते अमीर

Related Articles

Back to top button