ऑटोमोबाइल

भारत में लॉन्च सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक MG की Comet EV कार 10 लाख से भी कम कीमत में

भारत में लॉन्च सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक MG की Comet EV कार 10 लाख से भी कम कीमत में

भारत में लॉन्च सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक MG की Comet EV कार 10 लाख से भी कम कीमत में : भारत में एमजी अपनी सबसे सस्ती और कॉपैक्ट ईवी कार MG Comet EV लॉन्च करने वाली है। यह कार टू डोर डिजाइन के साथ आने वाली है जिसका लुक काफी स्टाइलिंग लग रहा है तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कार के खास फीचर्स क्या है।

भारत में लॉन्च सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक MG की Comet EV कार 10 लाख से भी कम कीमत में

MG Comet EV फीचर्स :

MG Comet EV कार के फीचर्स की बात करें तो इस मॉडल में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्सिंग कैमरा, मल्टीपल एयरबैग, पावर-फोल्डिंग ओआरवीएम, एलईडी हैडलाइट्स, एंबियंट लाइट, कनेक्टेड कार टेक, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे जबरदस्त फीचर्स भी मिलेंगे।

यह भी पढ़े :Nothing का प्रीमियम स्मार्टफोन सस्ते दाम के साथ भारत में करेगा एंट्री, ट्रांसपैरेंट बैक पैनल के साथ कैमरा क्वालिटी भी झक्कास

MG Comet EV बैटरी :

MG Comet EV में IP67 रेटिंग और प्रिज्मैटिक सेल के साथ 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसका मोटर 41.4 एचपी पावर और 110 एनएम पिक टार्क जेनरेट करता है।

यह भी पढ़े :फेक निकली Poonam Pandey के निधन की खबर इंस्ट्राग्राम पर वीडियो पोस्ट कर बताया पूरा सच

MG Comet EV माइलेज :

MG Comet EV mileage की बात करे तो  एआरएआई द्वारा दावा किया गया की कार का 230 किमी माइलेज है।

MG Comet EV लुक :

MG Comet EV का लुक काफी आकर्षक है, साइज में छोटी होने के बावजूद कंपनी ने इसके एक्सटीरियर को बेहतर फीचर्स से लैस करने की पूरी कोशिश की है. इसमें LED हेडलैंप, LED टेललाइट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स, दरवाजों पर क्रो हैंडल और इसे 12 इंच के स्टील व्हील से लैस किया गया है. जो कि कार के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं .

MG Comet EV प्राइस :

एमजी कॉमेट ईवी बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 6.99 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 8.58 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है।

Related Articles

Back to top button