ऑटोमोबाइल

भारत में Hero की शानदार स्कूटर Xoom 160 नए अवतार में जल्द होने वाली है लॉन्च, खासियत जान खुश हो जायेंगे आप

भारत में Hero की शानदार स्कूटर Xoom 160 नए अवतार में जल्द होने वाली है लॉन्च, खासियत जान खुश हो जायेंगे आप

भारत में Hero की शानदार स्कूटर Xoom 160 नए अवतार में जल्द होने वाली है लॉन्च, खासियत जान खुश हो जायेंगे आप : आप सभी जानते है की भारतीय लोगो को हीरो कंपनी के बाइक्स और स्कूटर को काफी पसंद करते है। Hero कंपनी भारत में बहुत ही जल्द Hero Xoom 160 स्कूटर को लॉन्च करने वाले है। तो चलिए इसके बारे में और जानकारी आपको देते है।

भारत में Hero की शानदार स्कूटर Xoom 160 नए अवतार में जल्द होने वाली है लॉन्च, खासियत जान खुश हो जायेंगे आप

 Hero Xoom 160 इंजन :

ज़ूम 160 156cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 8,000 आरपीएम पर 13.8 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 13.7 एनएम उत्पन्न करता है। मैक्सी-स्कूटर आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर से लैस है।

Hero Xoom 160 फीचर :

हीरो ज़ूम 160 एक एडवेंजर स्टाइल स्कूटर है, जिसमें कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 156cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है, जो 8,000 आरपीएम पर 14 एचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 13.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस स्कूटर में अपनी i3s स्टॉप-स्टार्ट टेक्नोलॉजी के साथ एक साइलेंट स्टार्टर से लैस किया है।

Hero Xoom 160 प्राइस :

सकी कीमत बताये तो अभी तक हीरो कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत भारत में 1,10,000 से 1,45,000 रुपये के बीच हो सकती है।

Hero Xoom 160 डिज़ाइन :

इस स्कूटर की डिज़ाइन देखें तो जब हम Hero Xoom 160 Design स्कूटर में हमें काफी स्टाइलिश और आकर्षक डिजाइन दिखाई देती है। Hero ने इस स्कूटर को ऑफ रोडिंग के लिए डिजाइन किया है, और यह एक एडवेंचर स्कूटर है।और इसके साथ में ही यह स्कूटर बाहत अट्रैक्टिव और फ्यूचरिस्टिक दिखती है। इसके साथ ही हमे इसके सामने हमें स्टाइलिश स्प्लिट एलईडी हेडलाइट और एक बड़ा विंडशील्ड दिखाई देता है।

यह भी पढ़े :5 लाख से कम क़ीमत पर घर ले जाए चमचमाती Maruti Baleno कार, जाने आकर्षक ऑफर के बारे में

Related Articles

Back to top button