बिजनेस

Bharat Coking Coal IPO: आज निवेशकों के लिए खुल गया Coal India की सब्सिडियरी का IPO, जानिए लेटेस्ट GMP समेत पूरी डिटेल

Bharat Coking Coal IPO: प्राइमरी मार्केट में आज यानी शुक्रवार, 9 जनवरी को साल 2026 का पहला मेनबोर्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह आईपीओ सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) की सब्सिडरी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का है। इस आईपीओ का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार था। BBCL के आईपीओ में निवेशक 13 जनवरी तक अपनी बोली लगा सकते हैं।

 

BCCL IPO प्राइस बैंड

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) ने इस IPO के लिए 21 से 23 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है। यह एक पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू है, जिसके जरिए कंपनी 1,071 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। यानी इस इश्यू में एक भी नया शेयर नहीं जारी किया जाएगा। केवल मौजूदा प्रमोटर ही अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

Bharat Coking Coal IPO GMP Today

 

ग्रे मार्केट में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के शेयर मजबूत लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं। शुक्रवार, 9 जनवरी को BCCL का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 11 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। यानी 23 रुपये अपर प्राइस बैंड 23 रुपये में 11 रुपये जोड़ने पर 34 रुपये के आसपास इसकी लिस्टिंग का संकेत मिल रहा है, जो करीब 47 प्रतिशत है।

 

read more MP News Accident; भीषण सड़क हादसा; कार-ट्रक की जोरदार टक्कर से पूर्व गृहमंत्री की बेटी समेत तीन लोगों की मौत…

 

 

Coal India के शेयरहोल्डर्स के लिए स्पेशल कोटा

Bharat Coking Coal IPOइस सार्वजनिक पेशकश की सबसे खास बात यह है कि इसमें शेयरहोल्डर कोटा भी रिजर्व किया गया है। इसका मतलब अगर आप पहले से कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) के निवेशक हैं, तो आप इस कोटा का लाभ उठा सकते हैं। 1 जनवरी 2026 तक जिन निवेशकों के पास कोल इंडिया के शेयर थे, वे इस कैटेगरी में अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा केवल व्यक्तिगत निवेशकों और हिंदू अविभाजित परिवारों (HUF) के लिए ही सीमित है। इस कैटेगरी के तहत अधिकतम 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button