अन्य खबर

भैस की ये नस्ल आपके लिए साबित होगी घड़े में छिपा खजाना

भैस की ये नस्ल आपके लिए साबित होगी घड़े में छिपा खजाना

भैस की ये नस्ल आपके लिए साबित होगी घड़े में छिपा खजाना पशुपाल पर दूध उत्पाद से अच्छा मुनाफ कमाया जा सकता है और आप भी दूध उत्पाद से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हो तो ये मुर्रा भैंस का पालन कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हो वही हम आपको बता दे की मुर्रा नस्ल की भैंस मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा राज्यों में ज्यादा पाली जाती है. इसकी कीमत 60 हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक होती है,आइये इसके बारे में डिटेल में बताते है तो बने रहिये अंत तक-

भैस की ये नस्ल आपके लिए साबित होगी घड़े में छिपा खजाना

हम आपकी जानकरी के लिए आपको बता दे की ये मुर्रा को काला सोना, खुंडी और डेली के नाम से भी जाना जाता है।

Read Also: स्विफ्ट का मार्केट ठप करने आए Hyundai की स्पोर्ट्स कार,जिसमे मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

आपको बता दे की मुर्रा भैंस प्रतिदिन 18 से 25 लीटर तक दूध देती है, जिसे अब 70 से 80 रुपये प्रति किलो बेचा जाता है. इससे पशुपालकों को अच्छा मुनाफा भी मिल जाता है. एक ब्यात में यह भैंस करीब 2500 लीटर दूध देती है और वही हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह दुनिया की सबसे दुधारू भैंस मानी जाती है जो एक वर्ष में लगभग 2500 से 3000 लीटर तक दूध देती है।

भैस की ये नस्ल आपके लिए साबित होगी घड़े में छिपा खजाना

किसान भाइयो इस भैंस की पहचान कुछ इस तरह होती है की भैंसों के सिर पर छोटे और जलेबी के आकार के सींग होते हैं, जि‍नमें थोड़ा नुकीलापन भी रहता है. इनके सिर, पूंछ और पैरों के बाल का रंग सुनहरा होता है. इसकी गर्दन और सिर पतला, थन भारी और लंबे होते हैं ये सब चीजों से इस नस्ल की भैस की पहचान करी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button