अन्य खबरबिजनेस

Holi पर एयरलाइंस पैसेंजर्स को दे रही हैं धमाकेदार ऑफर, सिर्फ ₹999 में भी कर सकते हैं हवाई सफर…

Best Flight Ticket Discount on Holi रंगों के त्यौहार होली के नज़दीक आते ही, भारत में एयरलाइनों ने होली के मौके पर सेल शुरू की है, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर छूट दी जा रही है. Akasa Air, IndiGo, Star Air ने लिमिटेड समय के लिए किराए में कटौती की है, जिससे त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा की प्लान बनाने वाले यात्रियों के लिए हवाई यात्रा ज्यादा किफायती हो गई है.

टिकट 1,499 से शुरू

Akasa एयर ने अपने पूरे नेटवर्क में डिस्काउंट की घोषणा की है, जिसमें सभी घरेलू टिकट 1,499 से शुरू होते हैं. इतना ही नहीं ग्राहक प्रोमो कोड HOLI15 का इस्तेमाल करके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों के लिए सेवर और फ्लेक्सी बेस किराए पर 15% तक की डिस्काउंट भी पा सकते हैं. एयरलाइन सभी उड़ानों के लिए सीट सिलेक्ट पर 15 प्रतिशत की छूट दे रही है.

 

सात दिन पहले बुकिंग

यह 17 मार्च, 2025 से शुरू होने वाली यात्रा के लिए 10 मार्च से 13 मार्च 2025 के बीच की गई बुकिंग के लिए लागू है. इसमें Akasa एयर के नेटवर्क में नॉन-स्टॉप और कनेक्टिंग प्लेन शामिल हैं, जिनके लिए कम से कम सात दिन पहले बुकिंग की जरुरत होती है.

 

होली गेटअवे सेल

Best Flight Ticket Discount on Holi10 मार्च को इंडिगो ने अपना होली ऑफर लॉन्च किया, जिसे “होली गेटअवे सेल” कहा गया है. कम लागत वाली एयरलाइन घरेलू उड़ानों के लिए 1,199 रुपए और अंतरराष्ट्रीय के लिए 4,199 रुपए से शुरू होने वाले किराए की पेशकश कर रही है. 10 मार्च से 12 मार्च तक चलने वाला यह प्रमोशन 17 मार्च से 21 सितंबर, 2025 के बीच की यात्रा के लिए मान्य है. एयरलाइन इस अवधि के दौरान फ्लाइट बुक करने वाले ग्राहकों के लिए यात्रा को और अधिक किफायती बनाने के लिए रियायती ऐड-ऑन भी दे रही है.

Related Articles

Back to top button