टेक्नोलोजी

Pool पार्टी हो या Beach कैंपिंग बेहतरीन एन्जॉयमेंट के लिए साथ रखे ये Xiaomi ब्लूथ ,देखे शानदार फीचर्स 

Pool पार्टी हो या Beach कैंपिंग बेहतरीन एन्जॉयमेंट के लिए साथ रखे ये Xiaomi ब्लूथ ,देखे शानदार फीचर्स 

Pool पार्टी हो या Beach कैंपिंग बेहतरीन एन्जॉयमेंट के लिए साथ रखे ये Xiaomi ब्लूथ ,देखे शानदार फीचर्स Xiaomi द्वारा पिकनिक और अन्य एन्जॉयमेंट के लिए दो नए ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किए गए हैं। यह आपके पल को और भी यादगार और बेहतरीन बना देगा ,क्लियर साउंड और डीजे वाला फील देगा।

यह भी पड़े :Cg News: पेट्रोल के कीमतों में आंशिक गिरावट, देखे क्या हैं आज का भाव

Pool पार्टी हो या Beach कैंपिंग बेहतरीन एन्जॉयमेंट के लिए साथ रखे ये Xiaomi ब्लूथ ,देखे शानदार फीचर्स

Xiaomi साउंड पॉकेट और Xiaomi साउंड आउटडोर के नाम से जाने जाते हैं। स्पीकर आपको डिफरेंट कलर्स में उब्लब्ध हो जायेगे ,जैसे -काले, नीले और लाल रंग हैं। इसका लुक काफी स्टाइलिश हैं ,इसका वजन लगभग कम होता है इसे आसानी से कही भी लेजा सकते है।

xiaomi साउंड आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर IP67 की पानी और धूल रेटिंग के साथ मिलता है। इसमें ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर सकते है। पावर के लिए 2600 एमएएच की बैटरी शामिल है , कंपनी द्वारा इसे 50 प्रतिशत वॉल्यूम के साथ 12 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते है।इसमें एक इन-बिल्ट सबवूफर और दो निष्क्रिय रेडिएटर हैं। साउंड आउटपुट 30w तक दिया गया है। इसे स्टीरियो साउंड के साथ दूसरे स्पीकर से कनेक्ट किया जा सकता है। साउंड सिस्टम 100 यूनिट तक करता है।

Xiaomi साउंड पॉकेट

xiaomi  की तुलना में दूसरे स्पीकर की बात की जाये तो इसमें IP67 रेटेड वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बॉडी देखने को मिल जाएगी। इसे एक बार की चार्जिंग में 40 फीसदी वॉल्यूम के साथ 10 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते है। इसकी खासियत यह है की पोर्टेबिलिटी में इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है।

इस xiaomi ब्लूथ को कही भी लेकर आ जा सकते है ,इसे आप एक छोटे बेग या गाड़ी में लेजा सकते है इसे ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं लगती है। ट्रिप और पूल पार्टी में यह आपके पल को और भी यादगार और मजेदार बना देगा।

यह भी पढ़े :Cg News: 10 मई से पहले आ सकते हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button