बिजनेस

Bay leaf Business : कम निवेश के साथ तगड़ी कमाई देगी ये खेती , जाने कैसे

Bay leaf Business : कम निवेश के साथ तगड़ी कमाई देगी ये खेती , जाने कैसे

Bay leaf Business : कम निवेश के साथ तगड़ी कमाई देगी ये खेती , जाने कैसे : तेज पत्ता मतलब Bay leaf की खेती को व्यवसायिक तरीके से करने पर खूब मुनाफ़ा कमा सकते हैं। क्योंकि मार्केट में इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है। इसकी खेती में लागत के साथ ही मेहनत भी बहुत कम लगती है। भारत में खानों में मसालों का बहुत इस्तेमाल किया जाता है। इसकी डिमांड न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी है। जैसे अमेरिका, यूरोप जैसे देशों में भी इसे भारत से निर्यात किया जाता है।

Bay leaf Business : कम निवेश केसाथ तगड़ी कमाई देगी ये खेती , जाने कैसे

सरकार द्वारा आर्थिक सहायता :

किसानों को बढ़ावादेने के लिए सरकार आर्थिक सहायता भी देती है। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की तरफ से किसानों को 30 % की सब्सिडी मिलती है। आप केवल एक पौधे से ही 3,000 रुपये से 5,000 रुपये तक का मुनाफा कमा सकते है। मतलब 25 पौधे से ही किसान 1 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करके लाभ उठा सकते है।

यह भी पढ़े :50MP कैमरा और 500mAh बैटरी साथ Samsung Galaxy M14 4G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च ,जाने कीमत

तेज पत्ता की खेती :

तेजपत्ता की बुवाई जून – जुलाई महीने में की जाती है। इसकी बुवाई सीधे बीज द्वारा तथा कलम विधि अपनाकर पौध तैयार की जा सकती है। नर्सरी में बीजों तथा कायिक प्रवर्धन विधियों (कलम विधि) द्वारा तैयार पौधे को चुने हुए खेत में 50 से.मी. गहरे गड्ढे खोदकर इनमें सतही मिट्टी व खाद या कम्पोस्ट का मिश्रण भर देते है। गड्ढे 3×3 मी. की दुरी पर खोदे जाते है। फिर जून-जुलाई महीनें में नर्सरी या डालियों से पौध को इन गड्ढो में रोपा जाता हैं।

कटाई छटाई :

इसकी समय पर छटाई करने से पेड़ों का विकास पूरी तरह होता है। अतः समय-समय पर छटाई आवश्यक है। वैसे अलग से इसके छटाई की आवश्यकता कम ही होती है।
 

पत्तों की तुड़ाई :

तेजपत्ता का पौधा एक सदाबहार पौधा होता है, जिसमे पुरे साल पत्ते निकलते रहते हैं, पत्तो की तुड़ाई के बाद इन्हे सुखाकर इनका उपयोग कर सकते है।

उत्पादन :

तेजपत्ता की उपज इनके पौधों पर निर्भर करती हैं, एक हेक्टेयर में लगे पौधों से लगभग 6 टन पत्तियां प्राप्त हो जाती हैं। 

 

 

Related Articles

Back to top button