Barabanki Stampede: शिव मंदिर में बड़ा हादसा; करंट फैलने से मची भगदड़, 2 की मौत, 32 घायल…

Barabanki Stampede उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित अवसानेश्वर महादेव मंदिर में एक बड़ा हादसा हो गया. मंदिर में रविवार रात को सावन के तीसरे सोमवार पर रात 12 बजे के बाद जलाभिषेक शुरू हुआ. इसी दौरान करीब 2 बजे मंदिर परिसर में अचानक करंट फैल गया. इससे मौके पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और 32 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए.
Read more Operation Mahadev: जम्मू कश्मीर में सेना को मिली बड़ी सफलता; पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकी ढेर..
अवसानेश्वर मंदिर में बंदरों द्वारा बिजली का तार तोड़ दिया गया था. इसके बाद तार गिरने से वहां टीन शेड में करंट फैल गया और भगदड़ मच गई. हादसे के बाद मंदिर परिसर और इलाके में अफरा-तफरी मच गई. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति संभालने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि अवसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटा, जिससे वहां टीन शेड में करंट आ गया और लोग घबरा गए.
एक श्रद्धालु ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
इसी से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई. हादसे में कम से कम 32 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से दो की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मरने वालों में लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुरा गांव निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य 30 वर्षीय श्रद्धालु शामिल है. 30 साल के श्रद्धालु ने त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के दौरान दम तोड़ा. अधिकारियों ने बताया कि सीएचसी में कुल 10 घायल लाए गए. जिनमें से पांच की हालत गंभीर होने के चलते उनको उच्च स्तरीय केंद्र रेफर किया गया.
डीएम ने क्या बताया?
वहीं हैदरगढ़ सीएचसी में 26 घायलों को भर्ती कराया गया, जिनमें से एक को गंभीर स्थिति में किसी अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है. जिलाधिकारी (डीएम) शशांक त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बंदरों ने बिजली का तार तोड़ दिया, जिससे टीन शेड में करंट आ गया. इसके बाद परिसर में भगदड़ मच गई.
Barabanki Stampede बताया कि इस हादसे में दो व्यक्तियों की जान गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों का सीएचसी एवं जिला अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल मंदिर में स्थिति सामान्य है. बाद में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना दोबारा शुरू कर दी.