रायगढ़

Raigarh News: रायगढ़ में आधार सीडिंग के लिए रविवार को खुले बैंक

Banks open for Aadhaar seeding in Raigarh on Sunday

Raigarh News: रायगढ़ जिले में 3 मार्च रविवार को सभी बैंक खुले रहे। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं का बैंक खाता आधार लिंक और डीबीटी एक्टिव करने के मकसद से कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने इसके लिए निर्देश दिए थे।

कलेक्टर के निर्देश पर रविवार तीन मार्च को अवकाश के दिन भी जिले के सभी बैंक खुले रहे। इस दिन जिले की सभी बैंक शाखाओं में केवल महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते से आधार लिंक और डीबीटी सक्रिय कराए जाने का काम किया गया।

महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के लिए खुलेंगे बैंक

Raigarh News सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन की कार्रवाई की जा रही है। इस योजना के तहत पात्र 21 वर्ष से अधिक विवाहित महिला, तलाकशुदा महिला, परित्यक्ता महिला को प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि उनके आधार लिंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाना है। जिले में बैंक के माध्यम से बैंक खातों को आधार से लिंक करने के लिए 39 हजार का लक्ष्य है।

 

Related Articles

Back to top button