बिजनेस

Banking Alert: आज क्रेडिट कार्ड लेनदेन के अलावा इन बैंकिंग सेवाओं पर पड़ेगा असर? जाने पूरी खबर…

Banking Alert: आमतौर पर बैंकों में रविवार को काम नहीं होता है, लेकिन इस दौरान डिजिटली पैसों का लेनदेन चालू रहता है। 9 मार्च के लिए भारत के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC बैंक ने सेवा बाधित होने की जानकारी दी है। जिससे NEFT, म्यूचुअल फंड लेनदेन और क्रेडिट कार्ड लेनदेन प्रभावित रहेंगे। यह सेवाएं अलग-अलग समय के लिए बंद रहेंगी। निर्धारित रखरखाव के कारण 9 मार्च को यह सेवाएं प्रभावित होंगी। हालांकि, इसका उद्देश्य लेनदेन दक्षता और सुरक्षा को बढ़ाना है।

 

कब तक प्रभावित रहेगी सेवा?

HDFC ने 9 मार्च के लिए जिन सेवाओं के प्रभावित होने का ऐलान किया है, उसमें NEFT लेनदेन प्रभावित रहेगा, जो दोपहर 12:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक (4 घंटे 15 मिनट) प्रभावित रहेगा। म्यूचुअल फंड लेनदेन, जो दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक (4 घंटे) प्राभाविक रहेगा। वहीं, क्रेडिट कार्ड लेनदेन शाम 5:00 बजे से 7:30 बजे तक (2 घंटे 30 मिनट) प्रभावित रहेगा। अगर इनसे जुड़ा कोई काम करना है, तो दिए गए समय से पहले ही निपटा लें, नहीं तो दिए गए समय का इंतजार करें।

 

 

9 मार्च को रविवार है , इसलिए बैंक भी बंद रहेंगे। हालांकि, एटीएम से नकद निकासी और UPI लेनदेन कर सकते हैं। ग्राहक अभी भी भुगतान के लिए डेबिट कार्ड और मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 

क्या करें ग्राहक?

ग्राहक इस रखरखाव के काम के शुरू होने से पहले जरूरी लेन-देन का काम निपटा लें। इसके अलावा, अर्जेंट जरूरत के लिए भी अपने पास कुछ नकदी निकाल के रख लें। इस दौरान पर ग्राहकों को UPI और ATM से पैसे निकालने की भी सुविधा मिलेगी।

 

बैंकों में छुट्टी

Banking Alertमार्च के महीने में बैंकों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें 7, 13,14, 15, 22, 27, 28 और 31 मार्च को बैंकों में काम नहीं होगा। इसके अलावा, दूसरा और चौथा मिलाकर सभी शनिवार और रविवार को भी बैंकों में छुट्टी रहेगी

Related Articles

Back to top button