देशभर में आज बैंक हड़ताल, प्रभावित रहेंगी बैंकिंग सेवाएं, घर से ही निपटा सकते हैं ये काम
BANK STRIKE NEWS: भारत में आज 28 अगस्त बुधवार को बैंक हड़ताल होने के कारण बैंकिंग सेवाएं और लेन-देन प्रभावित रह सकते हैं। यह हड़ताल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बैंक कर्मचारी संघ के सभी तेरह पदाधिकारियों को चार्जशीट किए जाने की कार्रवाई के विरोध में है। लेकिन कुछ कार्य घर से ही निपटा सकते है
Read More:₹19000 की डाउन पेमेंट देकर Hero की इस बाइक का पर्चा कटाये अपने नाम,देखे क़्वालिटी
महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा?
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने केंद्र सरकार से अपनी मांग का उल्लेख करते हुए संघ की एक प्रेस विज्ञप्ति साझा किया । जिसमे सीएच वेंकटचलम ने कहा कि प्रस्तावित हड़ताल राजनीतिक दबाव में बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन-केरल के सभी 13 पदाधिकारियों को चार्जशीट किए जाने की बैंक ऑफ इंडिया की कार्रवाई के विरोध में है। उन्होंने कहा कि चार्जशीट किए गए कर्मचारियों में से चार पूर्व सैनिक हैं, जिनमें से तीन ने कारगिल युद्ध में भाग लिया था।
BANK STRIKE NEWS
“एआईबीए “के महासचिव वेंकटचलम ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा
एआईबीईए ने ट्रेड यूनियन एआईबीओसी-एनसीबीई-बीईएफआई-एआईबीओए-आईएनबीओसी-आईएनबीईएफ पर राजनीतिक हमले के खिलाफ 28 अगस्त, 2024 को हड़ताल का आह्वान किया है।
Read more:Cg News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट,जानें मौसम का अपडेट
ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिये ये कार्य घर से निपटाये :-
BANK STRIKE NEWS
व्यक्ति अधिकांश बैंकों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं जैसे –
•डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, इंटरनेट बैंकिंग,
•व्हाट्सएप बैंकिंग का उपयोग कर सकते है
•एसएमएस बैंकिंग का उपयोग कर सकते है
•मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते है
•अधिकांश वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएं नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं।