Bank Strike: 9 जुलाई को देशभर के बैंक और बीमाकर्मी हड़ताल में रहेंगे, ठप रहेगी सेवाएं…

Bank Strike बैंक ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर हापुड़ जिले में भी 9 जुलाई की हड़ताल होगी। इसमें सभी राष्ट्रीयकृत बैंक शामिल होंगे।उत्तर प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन हापुड़ के जिलामंत्री आरके माहेश्वरी ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, बीमा कंपनियों को सुदृढ़ बनाने, बैंकों और एलआईसी में निजीकरण, विनिवेश को रोकने, सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का एक इकाई के रूप में विलय, बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई वृद्धि रोकने, बैंकों में लिपिक एवं अधीनस्थ कर्मचारियों की भर्ती, आउटसोर्सिंग और अनुबंध नौकरियों पर रोक, एनपीएस को खत्म करके ओपीएस की बहाली आदि मांगों को लेकर बैंकों की हड़ताल आगामी 9 जुलाई को प्रस्तावित है।
हड़ताल में 10 केंद्रीय श्रमिक संगठन लेंगे हिस्सा
ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन (AIBEA) ने भी इस हड़ताल को समर्थन दिया है। 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों और ट्रेड न्यूनियनों की 17 सूत्रीय मांगों में 26 हजार न्यूनतम वेतन, पुरानी पेंशन, समान वेतन, मुफ्त शिक्षा-स्वास्थ्य, निजीकरण रोकने जैसी मांगें शामिल हैं। बैंक यूनियन लीडर वीके शर्मा ने बताया कि 8 जुलाई को प्रदर्शन और सभाएं होंगी।
Read more BOB Recruitment 2025: BOB में 2500 पदों पर निकली है बंपर भर्ती, जानें कौन-कौन कर सकता है अप्लाई…
दुनिया की सबसे बड़ी आम हड़ताल हो सकती है
Bank Strikeइस हड़ताल में 18 करोड़ से अधिक कर्मचारियों, श्रमिक, कृषक और आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हो सकते हैं। इसे दुनिया की सबसे बड़ी आम हड़तालों में शामिल किया जा सकता है।



