Bank Strike: फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक! UFBU ने हड़ताल का किया ऐलान…

Bank Strikeयूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने 24 और 25 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) से बातचीत बेनतीजा रहने के बाद ये फैसला लिया गया है। कर्मचारियों की मुख्य मांगों में 5 दिन का कार्य सप्ताह, सभी पदों पर भर्ती और पब्लिक सेक्टर बैंकों में वर्कमेन और ऑफिसर डायरेक्टर के पदों को भरना शामिल है।
Read More: Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ में आठवीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, इस साल बदला गया एग्जाम पैटर्न..
इसके साथ ही, वित्त मंत्रालय के हालिया निर्देश को वापस लेने की भी मांग की गई है। इससे कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। बैंक कर्मियों की ये हड़ताल अगर पक्की होती है तो लगातार चार दिनों तक बैंक बंद होंगे क्योंकि हड़ताल सोमवार से है और उससे पहले शनिवार-रविवार के चलते दो दिन बैंक बंद होंगे और उसके बाद दो दिन की हड़ताल।
Bank Strike: वहीं बता दें कि, हड़ताल दो दिन की है, इसलिए देशभर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। खासकर कैश ट्रांजैक्शन, चेक क्लीयरेंस और अन्य बैंकिंग कार्यों में देरी हो सकती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि, व्यक्ति 24 और 25 मार्च से पहले बैंक से जुड़े कार्य निपटा लें।