अन्य खबरबिजनेस

Bank Strike: फटाफट निपटा लें बैंक सम्बंधित कार्य, इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

Bank Strike : मध्यप्रदेश सहित देशभर के आम आदमी के लिए बड़ी खबर है। अगर बैंक संबंधित आपका कोई काम अभी तक बाकि है तो उसे जल्दी निपटा लीजिए नहीं तो बाद में परेशानी हो सकती है।

दरअसल देशभर में बैंक कर्मियों के हड़ताल के चलते बैंकों के ताले लटके रहेंगे। 24 और 25 मार्च को देशभर की सभी बैंकों के 10 लाख से अधिक बैंक कर्मचारी और अधिकारी राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल हिस्सा लेंगे। बैंकों में पर्याप्त भर्ती, पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह, लंबित मुद्दों का समाधान सहित नौकरियों की आउटसोर्सिंग बंद करने जैसी मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल(Bank Strike) का आह्वान किया है। इसी के तहत फोरम की स्थानीय भोपाल इकाई के बैंक कर्मचारियों ने शहर मेंजोरदार प्रदर्शन भी किया।

Bank Strikeबैंक यूनियंस मध्यप्रदेश के कोऑर्डिनेटर वीके शर्मा ने बताया कि बैंकों में लगातार व्यवसाय एवं लाभप्रदता में वृद्धि हो रही है, उस अनुपात में भर्ती ना होने के कारण बैंकिंग उद्योग में लाखों पद रिक्त पड़े हैं। इस कारण बैंक कर्मियों के ऊपर अतिरिक्त काम का बोझ पड़ रहा है, ग्राहक सेवा पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मांगों के निराकरण नहीं होने की स्थिति में देशभर की सभी बैंकों के 10 लाख से अधिक बैंक कर्मचारी और अधिकारी 24 एवं 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल में हिस्सा लेंगे।

 

Related Articles

Back to top button