बिजनेस

Bank Open Or Close: कल शन‍िवार को बैंक खुले हैं या बंद? एक क्लिक में जानिए यहां पूरी डिटेल

Bank Open Or Close: किसी भी दिन बैंक जाने से पहले, आपको अपने शहर में बैंक की छुट्टियों के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए और उसके बाद ही अपनी विज‍िट प्लान करनी चाहिए. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) पहले से ही बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है, जिसमें बताया जाता है कि किन शहरों में किन दिनों और किन कारणों से बैंक बंद रहेंगे. इसलिए, बैंक जाने से पहले, अपने शहर की बैंक छुट्टियों को जरूर चेक कर लें. RBI की हॉलीडे ल‍िस्‍ट के अनुसार देश के सभी बैंक महीने के दूसरे और चौथे शन‍िवार को बंद रहते हैं. वहीं पहले, तीसरे और पांचवे शन‍िवार को ओपन रहते हैं. कल तीसरा शन‍िवार है, लेक‍िन RBI ने एक शहर में बैंक की छुट्टी घोषित की है. आइए जानते हैं कि कल बैंक कहां और क्यों बंद रहेंगे?

 

यह भी पढ़ें: Ikkis Final Trailer: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन होगी रिलीज

 

 

20 दिसंबर को कहां है बैंक हॉलिडे

Bank Open Or Closeकल यानी शनिवार 20 दिसंबर को स‍िर्फ एक शहर में बैंक बंद रहेंगे. यह शहर गंगटोक है. यहां RBI ने बैंक हॉलिडे घोषित किया है. इसलिए, अगर आप गंगटोक में रहते हैं, तो कल बैंक से जुड़ा कोई काम प्लान न करें. कल, 20 दिसंबर को, RBI ने सिर्फ गंगटोक शहर में बैंकों के लिए छुट्टी घोषित की है. यह छुट्टी लोसुंग/नामसुंग त्योहार की वजह से है, जो सिक्किम का एक जरूरी त्योहार है. यह त्‍योहार फसल की कटाई खत्म होने और नए साल की शुरुआत का प्रतीक है. गंगटोक को छोड़कर, पूरे देश में बैंक खुले रहेंगे.

 

 

Read more EPFO Service Break Rule: EPFO के नियमों में बड़ा बदलाव; नौकरी बदलते वालें कर्मचारियों के लिए PF से खुशखबरी, नॉमिनी को भी होगा फायदा

Related Articles

Back to top button