बिजनेस

Bank Interest Rates Cuts: रेपो रेट घटाए जाने के बाद इन 4 सरकारी बैंकों ने घटाईं ब्याज दरें, जानिए कितना सस्ता हुआ लोन

Bank Interest Rates Cuts अगर आप घर खरीदने के लिए होम लोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि दिसंबर की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की. रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती का ऐलाना किया. इसके बाद देश के चार बड़े बैंकों ने भी अपने लोन की ब्याज दरें कम कर दी हैं.

 

 

रेपो रेट घटने के बाद लगभग सभी बैंक अपने लोन को सस्ता करते हैं. अभी जिन चार बैंकों ने ब्याज दर कम करने का ऐलान किया है, उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और करूर वैश्य बैंक शामिल हैं. इन बैंकों ने नई दरें लागू भी कर दी हैं.

 

ये भी पढ़ेंसुबह से लेकर देर रात तक की हर बड़ी और खास खबर पढ़े सिर्फ RGH NEWS पर

 

इतनी कम हुई हैं ब्याज दरें

अगर बात करें कि इन बैंकों में से किस बैंक ने कितनी कटौती की है तो बैंक ऑफ बड़ौदा ने आरबीआई की तरह ही 0.25 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया है, जिसके बाद ब्याज दर 8.15 फीसदी से कम होकर 7.90 हो गई है. इसके साथ ही इंडिन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और करूर वैश्य बैंक ने भी सेम ही ब्याज दरों में कटौती की है. नए दरें 6 दिसंबर 2025 से लागू हे गई हैं.

 

गई हैं.

बैंक का नामपुरानी ब्याज दरनई ब्याज दरकटौती (%)प्रभावी तिथि
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)8.15%7.90%0.25%6 दिसंबर 2025
इंडियन बैंक8.20%7.95%0.25%6 दिसंबर 2025
बैंक ऑफ इंडिया8.35% (अनुमानित)8.10%0.25%5 दिसंबर 2025
करूर वैश्य बैंक (KVB)8.80%8.55%0.25%6 दिसंबर 2025

रेपो रेट क्या है?

Bank Interest Rates Cutsरेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर RBI देश के बैंकों को पैसा उधार देता है. जब यह दर कम होती है, तो बैंकों को सस्ते में पैसा मिलता है और वे लोन को भी कम ब्याज पर देने लगते हैं. इसी वजह से रेपो रेट में कमी का सीधा फायदा आम लोगों को मिलता है और उनके लिए होम लोन लेना और सस्ता हो जाता है

 

Related Articles

Back to top button