Bank Holidays in February: देशभर में मार्च से पहले कब -कब रहेंगे बैंक बंद, यहां देखे छुटियों की पूरी लिस्ट!

Bank Holidays in February : विभिन्न योजना और पैसों की बचत आदि के लिए ज्यादातर लोगों का बैंक में अकाउंट होता है। कोई सैलरी, तो कोई सेविंग तो कोई करंट तो किसी के पास जॉइट बैंक अकाउंट है। जरूरत अनुसार खाता से संबंधित काम को बैंक जाकर करवाया जा सकता है। अगर फरवरी से समाप्त होने से पहले बैंक से जुड़ा काम निपटाना है तो इससे पहले ये जान लीजिए कि आपके यहां का बैंक खुला रहेगा या नहीं? आइए जानते हैं कि 28 फरवरी से पहले बैंक कब-कब बंद रहेंगे?
लगातार दो दिन देश भर में बैंकों की रहेगी छुट्टी
भारतीय स्टेट बैंक के आदेश अनुसार महीने के दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी, जो देश भर के सभी बैंकों के लिए लागू है। 28 फरवरी से पहले 23 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे। क्योंकि 23 फरवरी को रविवार होने के कारण बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
26 फरवरी को बैंकों की छुट्टी है या नहीं?
Bank Holidays in February26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। देशभर के सभी बैंकों की छुटी नहीं रहेगी। चुनिंदा शहरों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। लिस्ट में आप शहर के नाम देख सकते हैं।