BANK HOLIDAYS: आज किन – किन जगहों पर बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे? यहां जानिए पूरी डिटेल्स

BANK HOLIDAYS: यदि आप आज किसी काम से बैंक जाना चाहते हैं तो यह खबर एक बार जरूर पढ़ लें. क्योंकि आज यानि शुक्रवार 26 दिसंबर को भी बैंक बंद रहेंगे या खुलेंगे. आईबीआई की हॉलीडे लिस्ट के अनुसार आइजोल, कोहिमा और शिलांग में क्रिसमस की वजह से बैंक बंद रहेंगे. जी हां, पूरे देश में 25 दिसंबर को क्रिसमस के लिए सभी बैंकों में छुट्टी थी, लेकिन आइजोल, कोहिमा और शिलांग में इन तीनों जगहों पर आफ्टर क्रिसमस भी स्थानीय छुट्टियों की ऐलान किया गयाकी गई है. इस दिन पब्लिक और प्राइवेट दोनों बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी. देश के बाकी हिस्सों में बैंक खुले हैं.

बैंक बंद होने के बावजूद, UPI, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और ATM सेवाएं सामान्य रूप से काम करेंगी. ग्राहक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और ATM से कैश निकाल सकेंगे. हालांकि, ब्रांच से जुड़े जरूरी कामों के लिए, बैंकों के दोबारा खुलने का इंतजार करना होगा.
दिसंबर 2025 में छुट्टियों की बहार
* 26 दिसंबर (क्रिसमस सेलिब्रेशन): आइजोल, कोहिमा और शिलांग में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.
* 27 दिसंबर : चौथा शनिवार
* 28 दिसंबर : रविवार
* 30 दिसंबर: यू क्यांग नांगबाह की पुण्यतिथि पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
* 31 दिसंबर: नए साल की पूर्व संध्या/इमोइनू इरात्पा के मौके पर आइजोल और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.



