देश

BANK HOLIDAYS : अक्टूबर महीने में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी कि छुटियों कि लिस्ट!

BANK HOLIDAYS :  जैसे कि आप सभी देशवासी जानते ही है कि अभी शारदीय नवरात्रि चल रहे हैं और आज दिन सोमवार महासप्तमी है. कल अष्टमी यानी कन्या पूजन का दिन है तो कल देश के कुछ राज्यों में अवकाश कि घोषणा कि गई है जिसमें बैंक भी बंद रहेंगे.नीचे देखे अक्टूबर महीने कि छुटियों का लिस्ट!

Read More: Jio Cheap Recharge Plan: “मुकेश अंबानी” ने लॉन्च किया Jio का सस्ता रिचार्ज प्लान, यहां देखे प्लान कि वैलिडिटी और प्राइस!

मिली जानकारी के अनुसार

कल 30 सितंबर दिन मंगलवार को अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, जयपुर, कोलकाता, पटना और रांची में अष्टमी की छुट्टी रहेगी. वहीं कल शेयर मार्केट खुली रहेगी, लेकिन शेयर मार्केट 2 अक्टूबर 2025 दिन गुरुवार को बंद रहेगी.

bank holidays

अक्टूबर महीनों में छुटियों कि बौछार

आप सभी जानते है कि महीने कि शुरुवात में बहुत कुछ बदलाव होते है साथ ही छुटियों कि लिस्ट भी जारी कर दी जाती है ऐसे में अक्टूबर का महीना शुरू होने वाला है और साथ ही त्योहारों की धूम भी मचने वाली है. महीने की शुरुआत इस बार गांधी जयंती और दशहरे से हो रही है, वहीं समापन छठ पूजा के त्योहार से हो रहा है, यानी कहा जाए कि इस बार दशहरा, दिवाली, करवा चौथ, अहोई अष्टमी, अहोई अष्टमी, भाई दूज, वाल्मीकि जयंती, छठ पूजा सब अक्टूबर के महीने में हैं तो इस बार अक्टूबर में छुट्टियां भी खूब होने वाली हैं. शनिवार-रविवार की छुट्टी मिलाकर करीब 21 दिन बैंक बंद रहेंगे.

*RBI ने अक्टूबर में इन मौकों पर  छुट्टीयों कि घोषणा कि है*

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, अक्टूबर के महीने में नेशनल, स्टेट, और शनिवार-रविवार को मिलाकर करीब 21 दिन छुट्टियां रहेंगी और बैंक भी बंद रहेंगे. 4 रविवार हैं और दूसरे/चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहेगी. इसके अलावा महानवमी, दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, दशहरा, वाल्मीकि जयंती, करवा चौथ, नरक चतुर्दशी, दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा की छुट्टी रहेगी. इन छुट्टियों पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों SBI-PNB बंद रहेंगे, लेकिन HDF-ICICI जैसे प्राइवेट बैंकों में अवकाश नहीं होगा.

खुले रहेंगे ATM और डिजिटल बैंकिंग

बता दें कि नेशनल हॉलिडे पूरे देश में होती है तो पूरे देश में अवकाश वाले दिन बैंक भी बंद रहते हैं. इनके अलावा राज्य सरकार खास मौकों पर छुट्टियों की घोषणा कर सकती हैं और बैंक बंद रहेगा या नहीं, यह खुद बैंक डिसाइड करते हैं,

लेकिन आपको बता दें बैंक बंद होने पर ATM खुले रहते हैं और डिजिटल बैंकिंग भी उपलब्ध रहती है जिसे तो लोग UPI ट्रांजेक्शन कर सकते हैं या कैश निकालकर खर्चकर सकते हैं, लेकिन चेक पास कराने के लिए लोगों को बैंक खुलने का इंतजार करना पड़ेगा.

इन राज्यों मे 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

कई दिन की लगातार छुट्टी की बात करें तो पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में 11-12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा की जाती है तो शनिवार-रविवार साथ होने के चलते 4 दिन लगातार बैंक बंद रह सकते हैं.

20 से 23 अक्टूबर के बीच दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के चलते उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भी 4 दिन लगातार बैंक बंद रह सकते हैं

. 27-28 अक्टूबर को छठ पूजा के कारण बिहार-झारखंड और उत्तर प्रदेश में लगातार 2 दिन बैंक बंद रहेंगे. शनिवार और रविवार की छुट्टी तो होगी ही.

अक्टूबर में इन तारीखों को रहेगी छुट्टी

 

Bank Closed August: अगस्त में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद जाने से पहले चेक कर ले अपडेट

•  2 अक्टूबर को गांधी जयंती और दशहरे पर पूरे भारत में छुट्टी रहेगी.

• 5 अक्टूबर को रविवार,

• 11 अक्टूबर को दूसरे शनिवार

• 12 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी.

• 19 अक्टूबर को रविवार

• 25 अक्टूबर को चौथे शनिवार

• 26 अक्टूबर को रविवार की पूरे भारत में छुट्टी रहेगी और उपरोक्त सभी तारीखों को बैंक भी बंद रहेंगे.

Read More: Rashifal For Today: मिथुन और मकर समेत इन राशि वालों की इच्छाएं होंगी पूरी और मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़े दैनिक राशिफल

अलग-अलग राज्यों में छुटियां

• एक अक्टूबर को महानवमी और दुर्गा पूजा के चलते असम, बंगाल, त्रिपुरा, झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.

• 7 अक्टूबर को वाल्मीकी जयंती पर कनार्टक, ओडिशा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात में अवकाश और बैंक बंद रहेंगे

• 27-28 अक्टूबर को छठ पूजा के मौके पर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, कोलकाता, पटना और रांची में अवकाश रहेगा

Related Articles

Back to top button