बिजनेस

Bank Holiday: अगले हफ्ते 5 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, जानिए आपके शहर में कब-कब होगी छुट्टी

Bank Holiday: देश में सोमवार 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते में कई सारे त्योहार हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में त्योहार पढ़ रहे हैं. इसी दौरान छठ पूजा और सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, कन्नड़ राज्योत्सव है, जिसके चलते बैंकों में भी छुट्टियां रहेंगी. बैंकिंग कामकाज प्रभावित होगा. पूरे हफ्ते में 5 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, ये बंदी पूरे देश में एक साथ नहीं रहेगी. राज्यवार छुट्टिया रहेंगी. आइए आरबीआई की ओर से जारी कैलेंडर के बारे में डिटेल से बताते हैं.

 

 

छठ पूजा के मौके पर सोमवार, 27 अक्टूबर को कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे फिर मंगलवार, 28 अक्टूबर को पटना और रांची में भी छुट्टी रहेगी. इस तरह बिहार और झारखंड की राजधानी में बैंक लगातार 4 दिन तक बंद रहेंगे, क्योंकि इससे पहले वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल हैं. छठ पूजा सूर्य देव की पूजा का पर्व है, जो बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में बड़ी श्रद्धा से मनाया जाता है. इसमें भक्त उपवास रखते हैं, पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और डूबते और उगते सूरज को अर्घ्य देते हैं. इस बार यह पर्व 25 से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा.

 

ये भी पढ़ेंExpressway Bus Accident: एक्सप्रेस-वे पर AC बस में लगी भीषण आग, 70 यात्रियों थे सवार…

 

यहां रहेंगे बैंक बंद

Bank Holidayशुक्रवार, 31 अक्टूबर को अहमदाबाद में बैंक बंद रहेंगे. यह दिन सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और आजादी के बाद पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बने थे. इसके अलावा शनिवार, 1 नवंबर को बेंगलुरु में कन्नड़ राज्योत्सव के लिए बैंक बंद रहेंगे. यह कर्नाटक राज्य के गठन की सालगिरह है. ठीक उसी दिन देहरादून में इगास बगवाल के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे. यह पर्व उत्तराखंड में दिवाली के 11 दिन बाद मनाया जाता है. मान्यता है कि जब भगवान राम के अयोध्या लौटने की खबर गढ़वाल तक पहुंची, तो लोगों ने अपनी देरी से दिवालीयानी इगास बगवाल मनाई. 1 नवंबर को देश के बाकी हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि यह पहला शनिवार है. बैंक आमतौर पर दूसरे और चौथे शनिवार को बंद होते हैं. फिर रविवार, 2 नवंबर को पूरे देश में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

Related Articles

Back to top button