बिजनेस

Bank Holiday: सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की लिस्ट

Bank Holiday हर महीने की तरह सितंबर 2025 में भी बैंकों में कुछ छुट्टियां रहेंगी. ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आपको पहले से योजना बनानी चाहिए, वरना आखिरी समय में परेशानी हो सकती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के सितंबर 2025 के बैंक हॉलिडे की ऑफिशियल लिस्ट के अनुसार, त्योहारों, राज्य स्तरीय मौकों और वीकेंड छुट्टियों को मिलाकर कुल 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

RBI के नियमों के अनुसार, सभी बैंकों में छुट्टियां एक जैसी नहीं होती. हर राज्य में स्थानीय त्योहारों और क्षेत्रीय आयोजनों के आधार पर छुट्टियां तय होती हैं. इसका मतलब है कि जो बैंक एक राज्य में खुले होंगे, वो दूसरे राज्य में बंद भी हो सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप अपने राज्य की छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बैंक जाएं.

वीकेंड और त्योहारों पर बंद रहेंगे बैंक

सितंबर में हर रविवार को और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे. इस महीने पहला रविवार 7 सितंबर को पड़ेगा. इसके बाद 13 सितंबर को दूसरा शनिवार और 14 सितंबर को रविवार, दो दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे. इसी तरह 27 सितंबर (चौथा शनिवार) और 28 सितंबर (रविवार) को फिर से बैंक की छुट्टी रहेगी.

 

सितंबर 2025 में कई बड़े त्योहार जैसे ओणम, ईद-ए-मिलाद, नवरात्र स्थापना और दुर्गा पूजा मनाए जाएंगे. इन मौकों पर विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. यहां आप सितंबर महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट देख सकते हैं:

सितंबर 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट (RBI कैलेंडर के अनुसार)

तारीखराज्य/स्थानकारण
3 सितंबरझारखंडकर्मा पूजा
4 सितंबरकेरलओणम
5 सितंबरमहाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, एमपी, यूपी, दिल्ली, केरल, झारखंड, जम्मूथिरुवोनम, ईद-ए-मिलाद
6 सितंबरसिक्किम, छत्तीसगढ़ईद-ए-मिलाद, इंद्रजात्रा
7 सितंबरसभी राज्यरविवार
12 सितंबरजम्मू और श्रीनगरईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार
13 सितंबरसभी राज्यदूसरा शनिवार
14 सितंबरसभी राज्यरविवार
21 सितंबरसभी राज्यरविवार
22 सितंबरराजस्थाननवरात्र स्थापना
23 सितंबरजम्मू और श्रीनगरमहाराजा हरि सिंह जयंती
27 सितंबरसभी राज्यचौथा शनिवार
28 सितंबरसभी राज्यरविवार
29 सितंबरत्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगालमहाषष्ठी/महासप्तमी, दुर्गा पूजा
30 सितंबरबिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, राजस्थान, पश्चिम बंगालमहाअष्टमी, दुर्गा पूजा

 

 

डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू

Bank Holidayहालांकि इन छुट्टियों के दौरान बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन डिजिटल सेवाएं जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM सामान्य रूप से चलती रहेंगी. लेकिन अगर आप चेक क्लियरिंग, ड्राफ्ट जमा या ब्रांच विजिट जैसे ऑफलाइन काम करने की सोच रहे हैं, तो छुट्टियों से पहले ही उन्हें निपटा लें.

Related Articles

Back to top button