Bank holiday: 5 दिन बंद रहेंगे बैंक,आप इन तरीकों से ट्रांसफर कर सकते हैं पैसे

अगस्त महीना छुट्टियों के लिहाज से बेहद व्यस्त है और इसमें लगे हाथ कई दिन अवकाश हैं। देश के कई राज्यों में 12, 23, 14 और 15 अगस्त को एक साथ छुट्टियां हैं। इसमें रक्षा बंधन, देशभक्ति दिवस और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियां शामिल हैं। ऐसे में आप कागजी कार्यवाही नही कर पाएंगे। ना ही आप पैसे निकाल और जमा कर पाएंगे।
उपयोग करिये डिजिटल ऐप
लगभग आज हर कंपनी का एक बैेक का ऐप है। जिसका उपयोग कर के आप उस बैंक से जुड़े सारे काम कर सकते हैं। आप अपनी पास बुक में दी जानकारी का उपयोग कर डिजिटली लॉग इन कर सकते हैं। इससे आपके सारे काम बैंक के आधिकारिक सर्वर पर ही होंगे। जैसा कि बैंक में होता है। आपका बैंक SBI BANK, ICICI BANK , KOTAK MAHINDRA BANK, HDFC BANK, AXIS BANK इनका ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर में या ऐप्पल स्टोर में मिल जाएगा।
PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान!



